ETV Bharat / state

आए हम बाराती बारात लेकर...जींद में एक साथ 35 दूल्हे पहुंचे बारात लेकर, एक मंडप में हुए सात फेरे - Jind Social organization organized

Daughters Marriage in Jind: जींद में एक संस्था द्वारा 35 बेटियों की शादियां एक साथ एक मंडप में करवाई गई. इस दौरान संस्था ने माता-पिता की तरह बेटियों को जरूरत का सारा सामान भी दिया.

Daughters Marriage in Jind
Daughters Marriage in Jind
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 17, 2024, 11:00 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में रविवार को अनोखा संगम देखने को मिला, जहां एक साथ 35 सौभाग्यवती कन्याएं एक साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधी. इन सभी 35 सौभाग्यवती कन्याओं ने एक ही पंडाल के नीचे एक साथ जयमाला की रस्म निभाई. समारोह में फेरे भी सामूहिक हुए. हजारों लोग इस समारोह के साक्षी बने. समारोह में 35 दूल्हे ढोल नगाड़ों और बारातियों के साथ अपनी दुल्हनियां को लेने पहुंचे. जहां पहले से ही सजी संवरी 35 दुल्हनें अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी.

बारात लेकर पहुंचे 35 दुल्हे: इस समारोह में हर वह रस्म निभाई गई जो एक दूल्हा और दुल्हन के बीच निभाई जाती है. यहां पहले बारातियों का स्वागत किया गया. फिर जयमाला की रस्म निभाई गई. नाच गाने हुए. फिर प्रीतिभोज हुआ. अंत में फेरे हुए. फिर बाबुल की दुआएं लेती जा के गाने के साथ विदाई की रस्म की गई. समारोह में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया. समारोह का आयोजन युवा मित्र मंडल द्वारा किया गया. डॉ. राजकुमार गोयल सहित अन्य अतिथिगणों ने दूल्हा-दुल्हनों को आर्शीवाद दिया.
कन्यादान महादान: युवा मित्र मंडल के प्रधान पवन सिंगला, जसबीर सैनी ने कहा कि जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाना सबसे बड़ा पुण्य हैं और आज युवा मित्र मंडल के पदाधिकारी एक साथ 35 कन्याओं की शादी करवाकर पुण्य के भागी बने हैं. इस आयोजन की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है. इस तरह के आयोजन निश्चित तौर पर आज के समय की जरूरत है. ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जरूरतमंद परिवार भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ने लगेंगे.

संस्था ने बेटियों को दिया जरूरत का सामान: संस्था के प्रधान पवन सिंगला ने कहा कि संस्था के पदाधिकारी काफी दिनों से इस सामूहिक विवाह समारोह को कामयाब बनाने में जुटे हुए थे. उन्होंने बताया कि आज इस सामूहिक विवाह समारोह में दुल्हन को जरूरत का वह हर सामान दिया गया, जो एक पिता अपनी बेटी की विदाई पर देता है. पवन सिंगला ने कहा कि युवा मित्र मंडल 2014 से गरीब कन्याओं की सामूहिक शादियां करवाता आ रहा है. अभी तक यह मंडल 810 कन्याओं को विवाह का समान दे चुकी है.

जींद: हरियाणा के जींद में रविवार को अनोखा संगम देखने को मिला, जहां एक साथ 35 सौभाग्यवती कन्याएं एक साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधी. इन सभी 35 सौभाग्यवती कन्याओं ने एक ही पंडाल के नीचे एक साथ जयमाला की रस्म निभाई. समारोह में फेरे भी सामूहिक हुए. हजारों लोग इस समारोह के साक्षी बने. समारोह में 35 दूल्हे ढोल नगाड़ों और बारातियों के साथ अपनी दुल्हनियां को लेने पहुंचे. जहां पहले से ही सजी संवरी 35 दुल्हनें अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी.

बारात लेकर पहुंचे 35 दुल्हे: इस समारोह में हर वह रस्म निभाई गई जो एक दूल्हा और दुल्हन के बीच निभाई जाती है. यहां पहले बारातियों का स्वागत किया गया. फिर जयमाला की रस्म निभाई गई. नाच गाने हुए. फिर प्रीतिभोज हुआ. अंत में फेरे हुए. फिर बाबुल की दुआएं लेती जा के गाने के साथ विदाई की रस्म की गई. समारोह में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया. समारोह का आयोजन युवा मित्र मंडल द्वारा किया गया. डॉ. राजकुमार गोयल सहित अन्य अतिथिगणों ने दूल्हा-दुल्हनों को आर्शीवाद दिया.
कन्यादान महादान: युवा मित्र मंडल के प्रधान पवन सिंगला, जसबीर सैनी ने कहा कि जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाना सबसे बड़ा पुण्य हैं और आज युवा मित्र मंडल के पदाधिकारी एक साथ 35 कन्याओं की शादी करवाकर पुण्य के भागी बने हैं. इस आयोजन की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है. इस तरह के आयोजन निश्चित तौर पर आज के समय की जरूरत है. ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जरूरतमंद परिवार भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ने लगेंगे.

संस्था ने बेटियों को दिया जरूरत का सामान: संस्था के प्रधान पवन सिंगला ने कहा कि संस्था के पदाधिकारी काफी दिनों से इस सामूहिक विवाह समारोह को कामयाब बनाने में जुटे हुए थे. उन्होंने बताया कि आज इस सामूहिक विवाह समारोह में दुल्हन को जरूरत का वह हर सामान दिया गया, जो एक पिता अपनी बेटी की विदाई पर देता है. पवन सिंगला ने कहा कि युवा मित्र मंडल 2014 से गरीब कन्याओं की सामूहिक शादियां करवाता आ रहा है. अभी तक यह मंडल 810 कन्याओं को विवाह का समान दे चुकी है.

ये भी पढ़ें: गेहूं के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, जलवायु के अनुसार की जा रही गेहूं की किस्म तैयार

ये भी पढ़ें: फायदे का सौदा है मधुमक्खी पालन, करोड़ों रुपये कमा रहा हरियाणा का ये किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.