मथुरा: बीती 26 फरवरी को मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत परखम नाले के पास युवक की हत्या के बाद कार सहित जला देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल युवक की प्रेमिका और उसकी मां पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में हैं. अब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पिता को भी पकड़ लिया है. इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है.
परखम नाले के पास पुलिस को एक जली कार मिली थी. इसके अंदर एक व्यक्ति भी जली अवस्था में मृत मिला था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कार आगरा के रहने वाले विजय तोमर की है. पुलिस जब कार मालिक विजय तोमर के पास पहुंची तो जानकारी हुई कि विजय के भाई का मित्र पुष्पेंद्र यादव कार मांग कर लेकर गया था . इसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और मामले का खुलासा हुआ.
छह माह पहले दोनों ने छोड़ा था घर
पुलिस की छानबीन में सामने आाया कि कासगंज निवासी पुष्पेंद्र यादव आगरा में ट्रांसपोर्ट का काम करता था. उसका आगरा की रहने वाली डॉली से प्रेम संबंध था. डॉली के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. 6 माह पूर्व पुष्पेंद्र डॉली को अपने साथ भगा ले गया था. इसके संबंध में डॉली के परिजनों ने पुष्पेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने पुष्पेंद्र और डॉली को हिरासत में लिया था.
प्रेमी के खिलाफ दिए थे बयान
डॉली ने पुष्पेंद्र के खिलाफ ही बयान दिए. इसके बाद पुष्पेंद्र को जमानत मिली. पुष्पेंद्र डॉली पर शादी करने का दबाव बनाने लगा. इसकी जानकारी डॉली ने अपने परिजनों को दी. डॉली की शादी के परिजनों ने राजस्थान तय कर दी. जैसे ही पुष्पेंद्र को इसकी जानकारी हुई तो वह शादी तुड़वाने की धमकी देने लगा. इसके बाद डॉली के पिता अवधेश यादव, मां भूरी देवी और भाई राजेश ने पुष्पेंद्र की हत्या की साजिश रच डाली. डॉली का पिता अवधेश सिकंदरा थाने का हिस्ट्रीशीटर था. इस पर मथुरा के थाना फरह में अपहरण का भी मुकदमा दर्ज है और आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है, फिलहाल वह जमानत पर था.
हत्या की साजिश में प्रेमिका भी रही शामिल
पुलिस के मुताबिक पुष्पेंद्र की हत्या की साजिश में पूरा परिवार शामिल था. 26 फरवरी डॉली की सगाई थी. इसी दिन सबने मिलकर पुष्पेंद्र की हत्या की साजिश रची. योजना के तहत डॉली ने फोन कर पुष्पेंद्र को मिलने के लिए बुलाया. उसे जमकर शराब पिलाई गई. इसके बाद रात में सभी ने मिलकर पुष्पेंद्र का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कार सहित जला डाला.
पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को जेल भेजा था. अवधेश के बारे में सूचना मिली थी कि शनिवार रात वह अछनेरा से परखम क्षेत्र में जा रहा है. जिसके बाद परखम रोड पर चेकिंग लगाई गई. जैसे ही अवधेश ने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा. जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया. जिसके चलते एक सिपाही घायल हो गया. इसके बाद जब जवाबी कार्रवाई में एक गोली अवधेश को लगी है. उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है.