ETV Bharat / state

मां की डांट से नाराज 10 साल की मासूम ने कर ली आत्महत्या, घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर मिली बॉडी - MINOR KILLED HERSELF IN KOTA

नांता थाना इलाके में मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर गई एक बालिका की बॉडी चंबल नदी की नहर से रिकवर की गई.

मासूम ने की आत्महत्या
मासूम ने की आत्महत्या (फोटो ईटीवी भारत कोटा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 2:11 PM IST

कोटा. शहर के नांता थाना इलाके में मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर गई एक बालिका की बॉडी चंबल नदी की नहर से रिकवर की गई. बालिका 2 दिन पहले अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर साइकिल लेकर निकल गई थी. काफी तलाश करने के बाद उसकी साइकिल नहर के किनारे खड़ी मिली थी. इसके बाद ही पुलिस ने नगर निगम के गोताखोर के जरिए सर्च अभियान नहर में शुरू करवाया था. दो दिन चले इस सर्च अभियान में शुक्रवार को बालिका का शव घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर बूंदी जिले के नमाना में मिला है. पुलिस घटनास्थल से बॉडी को एमबीएस अस्पताल लेकर आई है, जहां पर शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया करवाई जाएगी.

नांता थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना में रहने वाली 10 वर्षीय बालिका बुधवार शाम से लापता थी. यह शव भी नमाना के नजदीक नहर जहां चौड़ी हो रही है और तालाब से होकर में निकल रही है, वहां मिली है. जबकि नहर बंदी करवा नगर निगम के गोताखोरों के जरिए स्कूबा डाइविंग से बॉडी की तलाश करवाई जा रही थी.

पढ़ें: जयपुर में युवक ने की आत्महत्या, लिखा-यह मेरे पापों का प्रतिफल' - YOUTH KILLED HIMSELF IN JAIPUR

थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा का कहना है कि बालिका के पड़ोसियों ने इसकी शिकायत मां से की थी. जिसमें बताया था कि यह सुखाए जाने वाले कपड़ों को इधर-उधर कर देती है. इसके बाद मां ने बालिका की डांट लगाई थी. मां की बात से ही वह नाराज होकर साइकिल लेकर घर से रवाना हो गई. काफी देर नहीं आने के बाद परिजनों ने बालिका की तलाश शुरू कर दी थी. उसकी साइकिल बड़गांव नहर के नजदीक मिली थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और नगर निगम के गोताखोरों के जरिए अभियान शुरू करवाया था.

कोटा. शहर के नांता थाना इलाके में मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर गई एक बालिका की बॉडी चंबल नदी की नहर से रिकवर की गई. बालिका 2 दिन पहले अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर साइकिल लेकर निकल गई थी. काफी तलाश करने के बाद उसकी साइकिल नहर के किनारे खड़ी मिली थी. इसके बाद ही पुलिस ने नगर निगम के गोताखोर के जरिए सर्च अभियान नहर में शुरू करवाया था. दो दिन चले इस सर्च अभियान में शुक्रवार को बालिका का शव घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर बूंदी जिले के नमाना में मिला है. पुलिस घटनास्थल से बॉडी को एमबीएस अस्पताल लेकर आई है, जहां पर शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया करवाई जाएगी.

नांता थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना में रहने वाली 10 वर्षीय बालिका बुधवार शाम से लापता थी. यह शव भी नमाना के नजदीक नहर जहां चौड़ी हो रही है और तालाब से होकर में निकल रही है, वहां मिली है. जबकि नहर बंदी करवा नगर निगम के गोताखोरों के जरिए स्कूबा डाइविंग से बॉडी की तलाश करवाई जा रही थी.

पढ़ें: जयपुर में युवक ने की आत्महत्या, लिखा-यह मेरे पापों का प्रतिफल' - YOUTH KILLED HIMSELF IN JAIPUR

थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा का कहना है कि बालिका के पड़ोसियों ने इसकी शिकायत मां से की थी. जिसमें बताया था कि यह सुखाए जाने वाले कपड़ों को इधर-उधर कर देती है. इसके बाद मां ने बालिका की डांट लगाई थी. मां की बात से ही वह नाराज होकर साइकिल लेकर घर से रवाना हो गई. काफी देर नहीं आने के बाद परिजनों ने बालिका की तलाश शुरू कर दी थी. उसकी साइकिल बड़गांव नहर के नजदीक मिली थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और नगर निगम के गोताखोरों के जरिए अभियान शुरू करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.