झुंझुनूं. जिले के पचेरीकलां थाना क्षेत्र के भालोठ में एक रिटायर्ड पोस्ट मास्टर भानाराम की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की बहू, उसके तांत्रिक प्रेमी और एक शूटर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक भानाराम की गत 1 अप्रैल को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अनुसंधान में बिहार के शूटर जितेन्द्र को दस्तयाब किया गया. इस मामले में मृतक की पुत्रवधू मंजू देवी की इंवॉल्वमेंट सामने आई. मृतक और आरोपी पुत्रवधू के करीब 25 वर्ष से अवैध संबंध थे. इसी बीच महेंद्रगढ़ निवासी तांत्रिक मानसिंह ऊर्फ फौजी से भी आरोपी महिला के 10 वर्ष से संबंध थे. जिसके चलते बहू और ससुर में अनबन चल रही थी.
पढ़ें: अवैध संबंध के चलते पत्नी ने करवाई पति की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
इसी को लेकर पुत्रवधू ने प्री प्लान बनाकर अपने तांत्रिक प्रेमी के जरिए बिहार से शूटर बुलवाकर रिटायर्ड पोस्टमास्टर भानाराम की हत्या करवा दी. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पुत्रवधू सहित तीन जनों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपियों की भी पुलिस को तलाश है. पुलिस पुछताछ में सामने आया कि आरोपी मानसिंह तांत्रिक विद्या प्राप्त करने के लिए श्मशान घाट पर अधजली लाश का मांस खाता था.