अलवर. एक बेटे ने पिता की जगह नौकरी पाने की चाहत में अपने पिता को ही बंधक बना लिया. बेटे ने पिता को धोखे से घर पर बुलाया और बंधक बनाकर उसको जान से मारने की कोशिश की. मामला अलवर शहर के अरावली थाना क्षेत्र का है. अरावली विहार थाना प्रभारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि परिवादी निरंजन लाल शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी मालवीय नगर ने मामला दर्ज कराया है. परिवादी ने बताया कि बेटे अंकित ने उसकी जगह नौकरी पाने के लिए उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित निरंजन लाल शर्मा ने बताया कि वह एक सरकारी शिक्षक है. 9 मई की दोपहर को बेटे का फोन आया और उसने पोते की तबीयत खराब होने की बात कहकर घर पर बुलाया. तबीयत की बात सुनकर वो स्कूल से सीधे बेटे के पास पहुंचे. वहां जाकर देखा तो पोता सामान्य था और खेल रहा है. उनका आरोप है कि इतने में बेटे और बहू ने मोबाइल और बैग छीन लिया. इसके बाद दोनों ने बिजली के तार से गला घोंट कर जान से मारने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह बच गया.
परिवादी ने आरोप लगाया कि दोनों ने उनपर जानलेवा हमला किया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए. जब होश आया तो देखा कि बेटे-बहू ने बंधक बनाकर गाड़ी में डाल लिया और पूरे शहर में घुमाया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते रहे. 5 घंटे बाद परिवादी के बड़े भाई कृष्ण मुरारी और परिवार के सदस्यों ने आरोपी बेटे की गाड़ी का पीछा कर परिवादी को उनके चंगुल से छुड़ाया. मौका पाकर आरोपी बेटा-बहू वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गए. पीड़ित का आरोप है कि कुछ दिन पहले बेटे-बहू की मारपीट के कारण उनके पिता की भी मौत हो गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.