ETV Bharat / state

आखिर धरा गया दाऊद: 40 साल तक यूपी के इस शहर में छिपा रहा, मुंबई पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा - Mumbai Police arrested DAUD - MUMBAI POLICE ARRESTED DAUD

महाराष्ट्र के मुंबई में दाऊद के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी आगरा में छिपकर बैठा था. मुबंई पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 10:47 AM IST

Updated : May 8, 2024, 12:24 PM IST

आगरा: ताजनगरी में मंगलवार को मुंबई पुलिस ने दबिश देकर 70 वर्षीय पापा उर्फ दाऊद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 40 साल से आगरा में परिवार के साथ फरारी काट रहा था. पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई. आरोपी अपहरण और दुष्कर्म के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से फरार था. वह आगरा में परिवार के साथ रह रहा था जबकि, मुंबई पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.

बता दें कि, महाराष्ट्र के मुंबई में डॉ. डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में वर्ष 1984 में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें आरोपी पापा उर्फ दाऊद नामजद था. आरोपी मुंबई में पीड़िता के घर के पास रहता था. वहां से वह किशोरी से रेपकर के भागा था. इसके बाद वह आगरा में आकर बस गया. यहां वह जूता कारीगर बन गया और परिवार भी बसा लिया. दाऊद के परिवार में पत्नी, बच्चों के साथ नाती-पोते भी हैं. मुंबई पुलिस को जब इसकी खबर लगी तो वह आगरा आ धमकी. आगरा में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उसे मुंबई ले गई है.

इसे भी पढ़े-पहली ही रात जेवर और कैश लेकर रफूचक्कर हो जाती थी दुल्हन, गिरोह के 7 लोग गिरफ्तार - Seven People Arrested

मोबाइल नंबर से मिला पता: हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि मुंबई के डॉ. डीबी मार्ग थाना की पुलिस टीम आगरा आई थी. पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी दाऊद आगरा में है. वह जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद कुछ समय तारीखों पर कोर्ट में हाजिर हुआ. इसके बाद वह फरार हो गया. जब आरोपी दाऊद कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ तो कोर्ट ने पुलिस को आरोपी को पेश करने के आदेश दिए थे. जिस पर मुंबई पुलिस ने आरोपी पुराने परिचितों की छानबीन की. इस दौरान मुंबई पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला. जिसकी मदद से पुलिस आरोपी की तालाश में आगरा आई थी.

घटिया क्षेत्र में रह रहा था: हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि, आरोपी पिछले कई वर्षों से हरीपर्वत थाना क्षेत्र के घटिया आजम खां इलाके में परिवार के साथ रह रहा था. आरोपी दाऊद को मुंबई के डॉ. डीबी मार्ग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश कर दिया. इसके बाद मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई ले गई.



यह भी पढ़े-तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा - Rape Accused Arrested In Mathura

आगरा: ताजनगरी में मंगलवार को मुंबई पुलिस ने दबिश देकर 70 वर्षीय पापा उर्फ दाऊद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 40 साल से आगरा में परिवार के साथ फरारी काट रहा था. पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई. आरोपी अपहरण और दुष्कर्म के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से फरार था. वह आगरा में परिवार के साथ रह रहा था जबकि, मुंबई पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.

बता दें कि, महाराष्ट्र के मुंबई में डॉ. डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में वर्ष 1984 में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें आरोपी पापा उर्फ दाऊद नामजद था. आरोपी मुंबई में पीड़िता के घर के पास रहता था. वहां से वह किशोरी से रेपकर के भागा था. इसके बाद वह आगरा में आकर बस गया. यहां वह जूता कारीगर बन गया और परिवार भी बसा लिया. दाऊद के परिवार में पत्नी, बच्चों के साथ नाती-पोते भी हैं. मुंबई पुलिस को जब इसकी खबर लगी तो वह आगरा आ धमकी. आगरा में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उसे मुंबई ले गई है.

इसे भी पढ़े-पहली ही रात जेवर और कैश लेकर रफूचक्कर हो जाती थी दुल्हन, गिरोह के 7 लोग गिरफ्तार - Seven People Arrested

मोबाइल नंबर से मिला पता: हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि मुंबई के डॉ. डीबी मार्ग थाना की पुलिस टीम आगरा आई थी. पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी दाऊद आगरा में है. वह जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद कुछ समय तारीखों पर कोर्ट में हाजिर हुआ. इसके बाद वह फरार हो गया. जब आरोपी दाऊद कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ तो कोर्ट ने पुलिस को आरोपी को पेश करने के आदेश दिए थे. जिस पर मुंबई पुलिस ने आरोपी पुराने परिचितों की छानबीन की. इस दौरान मुंबई पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला. जिसकी मदद से पुलिस आरोपी की तालाश में आगरा आई थी.

घटिया क्षेत्र में रह रहा था: हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि, आरोपी पिछले कई वर्षों से हरीपर्वत थाना क्षेत्र के घटिया आजम खां इलाके में परिवार के साथ रह रहा था. आरोपी दाऊद को मुंबई के डॉ. डीबी मार्ग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश कर दिया. इसके बाद मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई ले गई.



यह भी पढ़े-तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा - Rape Accused Arrested In Mathura

Last Updated : May 8, 2024, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.