ETV Bharat / state

दतिया में मां बगलामुखी की शरण में केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद दुबे, क्या मांगी मुराद - DATIA PITAMBARA PEETH WORSHIP

केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद दुबे ने दतिया स्थित पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की. दुबे बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हैं.

Datia Pitambara Peeth worship
केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद दुबे ने की पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

दतिया : केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद दुबे सोमवार सुबह 9:30 बजे पीतांबरा पीठ पहुंचे. उन्होंने यहां पर मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की. पीठ पर विराजमान प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक भी किया. सतीश चंद दुबे करीब 35 मिनट मंदिर में रुके और मां बगलामुखी की आराधना में लीन रहे. केंद्रीय रााज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे सोमवार सुबह ग्वालियर से सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे. दर्शन कर वह सड़क मार्ग से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए.

पीतांबरा मंदिर परिसर में सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था

केंद्रीय मंत्री के पहुंचने से पहले ही मंदिर परिसर में सुरक्षा बल तैनात हो गया. पीतांबरा मंदिर परिसर में उन्होंने आमजनों की तरह माता के दर्शन किए. इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस के आला अफसरों के साथ ही बीजेपी के नेता मौजूद रहे. पूजा-अर्चना के बाद सतीश चंद दुबे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. माना जा रहा है कि दुबे ने देश में शांति और खुशहाली की कामना मां बगलामुखी से की है.

मां बगलामुखी की शरण में केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद दुबे (ETV BHARAT)

दो बार विधायक और अब केंद्रीय मंत्री राज्यमंत्री हैं सतीश दुबे

गौरतलब है कि सतीश चंद दुबे राजनीति में खासी पैठ रखते हैं. वह सांसद बनने से पहले लगातार दो बार विधायक भी चुने जा चुके हैं. सतीश दुबे इस समय भाजपा के बिहार से राज्यसभा सांसद है. 2014 में वह लोकसभा चुनाव में वाल्मीकि नगर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीते थे. उस समय उन्होंने कांग्रेस की पूर्णमासी राम को हराया था. इससे पहले साल वह 2010 में नटकटियागंज से बिहार विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं.

प्रधानमंत्री के भरोसेमंद माने जाते हैं सतीश चंद दुबे

केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद दुबे प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाते हैं. फिलहाल वह वह कोयला व खान विभाग का काम देखते हैं. बिहार की राजनीति में सतीश चंद दुबे खासा स्थान रखते हैं. रविवार को वह ग्वालियर दौरे पर रहे. इसी दौरान उन्होंने दतिया की पीतांबरा पीठ के दर्शन करने की इच्छा व्यक्त की. बता दें कि राजनेताओं का दतिया की पीतांबरा पीठ पर आना-जाना लगा रहता है.

दतिया : केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद दुबे सोमवार सुबह 9:30 बजे पीतांबरा पीठ पहुंचे. उन्होंने यहां पर मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की. पीठ पर विराजमान प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक भी किया. सतीश चंद दुबे करीब 35 मिनट मंदिर में रुके और मां बगलामुखी की आराधना में लीन रहे. केंद्रीय रााज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे सोमवार सुबह ग्वालियर से सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे. दर्शन कर वह सड़क मार्ग से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए.

पीतांबरा मंदिर परिसर में सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था

केंद्रीय मंत्री के पहुंचने से पहले ही मंदिर परिसर में सुरक्षा बल तैनात हो गया. पीतांबरा मंदिर परिसर में उन्होंने आमजनों की तरह माता के दर्शन किए. इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस के आला अफसरों के साथ ही बीजेपी के नेता मौजूद रहे. पूजा-अर्चना के बाद सतीश चंद दुबे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. माना जा रहा है कि दुबे ने देश में शांति और खुशहाली की कामना मां बगलामुखी से की है.

मां बगलामुखी की शरण में केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद दुबे (ETV BHARAT)

दो बार विधायक और अब केंद्रीय मंत्री राज्यमंत्री हैं सतीश दुबे

गौरतलब है कि सतीश चंद दुबे राजनीति में खासी पैठ रखते हैं. वह सांसद बनने से पहले लगातार दो बार विधायक भी चुने जा चुके हैं. सतीश दुबे इस समय भाजपा के बिहार से राज्यसभा सांसद है. 2014 में वह लोकसभा चुनाव में वाल्मीकि नगर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीते थे. उस समय उन्होंने कांग्रेस की पूर्णमासी राम को हराया था. इससे पहले साल वह 2010 में नटकटियागंज से बिहार विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं.

प्रधानमंत्री के भरोसेमंद माने जाते हैं सतीश चंद दुबे

केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद दुबे प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाते हैं. फिलहाल वह वह कोयला व खान विभाग का काम देखते हैं. बिहार की राजनीति में सतीश चंद दुबे खासा स्थान रखते हैं. रविवार को वह ग्वालियर दौरे पर रहे. इसी दौरान उन्होंने दतिया की पीतांबरा पीठ के दर्शन करने की इच्छा व्यक्त की. बता दें कि राजनेताओं का दतिया की पीतांबरा पीठ पर आना-जाना लगा रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.