ETV Bharat / state

कांग्रेस को नहीं पता भगवान राम कहा पैदा हुए, अयोध्या का निमंत्रण ठुकराना सनातनियों का अपमान, दतिया में बोले मोहन यादव - Mohan Yadav targets Congress - MOHAN YADAV TARGETS CONGRESS

दतिया-भिंड से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में जनसभा करने सीएम डॉ. मोहन यादव दतिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नहीं पता की भगवान राम कहां पैदा हुए थे.

CM MOHAN YADAV IN DATIA
दतिया में मोहन यादव की आमसभा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 7:31 AM IST

दतिया। इन दिनों सीएम डॉ. मोहन यादव पूरे मध्यप्रदेश में धुआंधार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. प्रदेश में हवाई दौरे से लोगों ने बीच पहुंचने का भी सिलसिला जारी हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार शाम को दतिया पहुंचे. पीतांबरा पीठ पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की और प्रचानी बलखंडेश्वर महादेव का जलभिषेक किया. दतिया प्रवास के दौरान सीएम ने भाजपा के दतिया-भिंड लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

भगवान राम कहा पैदा हुए कांग्रेस को नहीं मालूम

सीएम मोहन यादव ने भगवान राम की आस्था को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ''सबको मालूम हैं भगवान राम कहा पैदा हुए, लेकिन ये कांग्रेस को नहीं पता की भगवान राम कहा पैदा हुए हैं. कांग्रेस को हिन्दुओं के वोट तो चाहिए लेकिन ये हमारी आस्था की कोई फ़िक्र नहीं करते. राहुल गांधी पर सीएम ने तंज कसते कहा कि ''वो केरल से हार के डर से भागे हैं.'' अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कहा कि ''वो अभी तक अयोध्या मंदिर दर्शन करने के लिए नहीं गए. कांग्रेस और सपा ने अब तक ना तो अयोध्या में भगवान राम और ना ही मथुरा में श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया. यह सनातनियों का अपमान है.'' उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को पाखंडी हिंदू करार दिया.

Also Read:

प्रदेश के मुखिया का बड़ा दावा, बोले-रायबरेली सीट हारने वाले हैं राहुल गांधी - Mohan Yadav On Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री, आतंकवाद को लेकर CM मोहन यादव ने कांग्रेस को कोसा - Pakistan Entry In Lok Sabha

रायबरेली में गांधी परिवार की विरासत आगे बढ़ाएंगे राहुल गांधी, कौन हैं किशोरी लाल जिनको कांग्रेस ने अमेठी से उतारा

सीएम ने मिडिया से बनाई दूरी

बता दें कि सभा के दौरान अपने 30 मिनट के भाषणों में सीएम मोहन यादव अयोध्या मंदिर को लेकर ही लोगों को लुभाते दिखे. इधर मुख्यमंत्री मोहन यादव पीतांबरा पीठ पहुंचे तो उन्होंने मिडिया से बात करने से इंकार कर दिया. उनके सुरक्षा गार्डों ने मिडिया को एक तरफ डकेल दिया और सीएम उधर से चुपचाप निकल गए

दतिया। इन दिनों सीएम डॉ. मोहन यादव पूरे मध्यप्रदेश में धुआंधार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. प्रदेश में हवाई दौरे से लोगों ने बीच पहुंचने का भी सिलसिला जारी हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार शाम को दतिया पहुंचे. पीतांबरा पीठ पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की और प्रचानी बलखंडेश्वर महादेव का जलभिषेक किया. दतिया प्रवास के दौरान सीएम ने भाजपा के दतिया-भिंड लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

भगवान राम कहा पैदा हुए कांग्रेस को नहीं मालूम

सीएम मोहन यादव ने भगवान राम की आस्था को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ''सबको मालूम हैं भगवान राम कहा पैदा हुए, लेकिन ये कांग्रेस को नहीं पता की भगवान राम कहा पैदा हुए हैं. कांग्रेस को हिन्दुओं के वोट तो चाहिए लेकिन ये हमारी आस्था की कोई फ़िक्र नहीं करते. राहुल गांधी पर सीएम ने तंज कसते कहा कि ''वो केरल से हार के डर से भागे हैं.'' अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कहा कि ''वो अभी तक अयोध्या मंदिर दर्शन करने के लिए नहीं गए. कांग्रेस और सपा ने अब तक ना तो अयोध्या में भगवान राम और ना ही मथुरा में श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया. यह सनातनियों का अपमान है.'' उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को पाखंडी हिंदू करार दिया.

Also Read:

प्रदेश के मुखिया का बड़ा दावा, बोले-रायबरेली सीट हारने वाले हैं राहुल गांधी - Mohan Yadav On Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री, आतंकवाद को लेकर CM मोहन यादव ने कांग्रेस को कोसा - Pakistan Entry In Lok Sabha

रायबरेली में गांधी परिवार की विरासत आगे बढ़ाएंगे राहुल गांधी, कौन हैं किशोरी लाल जिनको कांग्रेस ने अमेठी से उतारा

सीएम ने मिडिया से बनाई दूरी

बता दें कि सभा के दौरान अपने 30 मिनट के भाषणों में सीएम मोहन यादव अयोध्या मंदिर को लेकर ही लोगों को लुभाते दिखे. इधर मुख्यमंत्री मोहन यादव पीतांबरा पीठ पहुंचे तो उन्होंने मिडिया से बात करने से इंकार कर दिया. उनके सुरक्षा गार्डों ने मिडिया को एक तरफ डकेल दिया और सीएम उधर से चुपचाप निकल गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.