दतिया। इन दिनों सीएम डॉ. मोहन यादव पूरे मध्यप्रदेश में धुआंधार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. प्रदेश में हवाई दौरे से लोगों ने बीच पहुंचने का भी सिलसिला जारी हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार शाम को दतिया पहुंचे. पीतांबरा पीठ पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की और प्रचानी बलखंडेश्वर महादेव का जलभिषेक किया. दतिया प्रवास के दौरान सीएम ने भाजपा के दतिया-भिंड लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
भगवान राम कहा पैदा हुए कांग्रेस को नहीं मालूम
सीएम मोहन यादव ने भगवान राम की आस्था को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ''सबको मालूम हैं भगवान राम कहा पैदा हुए, लेकिन ये कांग्रेस को नहीं पता की भगवान राम कहा पैदा हुए हैं. कांग्रेस को हिन्दुओं के वोट तो चाहिए लेकिन ये हमारी आस्था की कोई फ़िक्र नहीं करते. राहुल गांधी पर सीएम ने तंज कसते कहा कि ''वो केरल से हार के डर से भागे हैं.'' अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कहा कि ''वो अभी तक अयोध्या मंदिर दर्शन करने के लिए नहीं गए. कांग्रेस और सपा ने अब तक ना तो अयोध्या में भगवान राम और ना ही मथुरा में श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया. यह सनातनियों का अपमान है.'' उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को पाखंडी हिंदू करार दिया.
Also Read: |
सीएम ने मिडिया से बनाई दूरी
बता दें कि सभा के दौरान अपने 30 मिनट के भाषणों में सीएम मोहन यादव अयोध्या मंदिर को लेकर ही लोगों को लुभाते दिखे. इधर मुख्यमंत्री मोहन यादव पीतांबरा पीठ पहुंचे तो उन्होंने मिडिया से बात करने से इंकार कर दिया. उनके सुरक्षा गार्डों ने मिडिया को एक तरफ डकेल दिया और सीएम उधर से चुपचाप निकल गए