ETV Bharat / state

रातभर इंतजार करती रही दुल्हन, न दूल्हा आया और न बाराती, सुबह दुष्कर्म का केस दर्ज - bride in mandap groom missing - BRIDE IN MANDAP GROOM MISSING

दतिया जिले के भांडेर में मैरिज गार्डन में शादी की पूरी तैयारियां कन्या पक्ष ने की. दुल्हन व उसके परिजन सहित सारे रिश्तेदार रातभर बारात का इंतजार करते रहे लेकिन न दूल्हा आया और न ही बारात. सुबह युवक के खिलाफ युवती ने केस दर्ज कराया. दरअसल, युवक व युवती की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी. दोनों में इश्क हुआ और फिर इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध बने.

Cheating with girl in love affair
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 12:14 PM IST

दतिया। जिले के भांडेर में एक युवती का साथ ऐसा धोखा हुआ, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. भांडेर निवासी 25 वर्षीय पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है "उसकी 20 मई को शादी होनी थी और लड़के बाले बारात लेकर आ रहे थे. लेकिन न दूल्हा आया न ही बाराती." दुल्हन पूरी रात सज-धज कर शादी के जोड़े में दूल्हे का इंतजार करती रही. जब दुल्हन ने दूल्हे को फ़ोन लगाया तो उसको मोबाइल स्विचऑफ आया. सुबह परिजनों के साथ थाने जाकर पीड़िता ने दूल्हे पर दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया.

सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर प्रेम प्रसंग

मामले के अनुसार 5 साल पहले युवती का युवक से फेसबुक पर परिचय हुआ. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए और फिर बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे ये बातचीत दोनों के बीच प्यार में बदल गई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. शादी करने का भी मन बना चुके. लड़के ने लड़की के घर जाकर परिजनों को शादी के लिए मना लिया. शुरू में युवक ने युवती को अपने आपको जयपुर का रहने वाला बताया. लेकिन जब मामला आगे बढ़ा तो पता चला कि वह पास के गांव का ही रहने वाला है.

युवक ने युवती से कई बार संबंध बनाए

युवक कान नाम आदित्य उर्फ़ अर्जुन दोहरे है. युवती से दोस्ती के बाद उसने कई बार संबंध भी बनाए. लड़की ने मना किया उसने शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद युवक ने युवती के परिवार वालों के सामने शादी का प्रत्साव रखा. दोनों परिजनों की सहमति से शादी तय हो गई. शादी की सारी रस्में होने लगी. बारात आने के दिन गार्डन में शहनाई बजने लगी. 20 मई को भांडेर के हरिओम पैलेस में शादी की रस्मे भी चल रही थीं. दुल्हन शादी के जोड़े में सजी बैठी रही. हर किसी को बारात आने का इंतजार था.

ALSO READ:

शहडोल में नाबालिग प्रेमी के झांसे में फंसी युवती हुई प्रेग्नेंट, शादी से मुकरा तो कराई FIR

राजीनामा करने गई गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

दुल्हन रातभर इंतजार करती रही दूल्हे का

जब रात 12 बजे तक बारात नहीं आयी तो दुल्हन ने दूल्हे को फ़ोन लगाया लेकिन दूल्हे का फ़ोन बंद आया. पीड़िता और उसके परिजनों ने रातभर बारात का इंतजार किया लेकिन बारात नहीं आई. सुबह युवती ने परिजनों के साथ भांडेर थाने जाकर आरोपी पर दुष्कर्म सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया. इस मामले में भांडेर थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा का कहना है "भांडेर की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. फेसबुक पर पहले लड़के से प्यार हुआ. फिर 20 मई को उसकी शादी हरिओम पैलेस से होनी थी, लेकिन लड़का बारात लेकर नहीं आया और फ़ोन भी बंद कर लिया. फिलहाल आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. उसकी तलाश की जा रही है."

दतिया। जिले के भांडेर में एक युवती का साथ ऐसा धोखा हुआ, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. भांडेर निवासी 25 वर्षीय पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है "उसकी 20 मई को शादी होनी थी और लड़के बाले बारात लेकर आ रहे थे. लेकिन न दूल्हा आया न ही बाराती." दुल्हन पूरी रात सज-धज कर शादी के जोड़े में दूल्हे का इंतजार करती रही. जब दुल्हन ने दूल्हे को फ़ोन लगाया तो उसको मोबाइल स्विचऑफ आया. सुबह परिजनों के साथ थाने जाकर पीड़िता ने दूल्हे पर दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया.

सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर प्रेम प्रसंग

मामले के अनुसार 5 साल पहले युवती का युवक से फेसबुक पर परिचय हुआ. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए और फिर बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे ये बातचीत दोनों के बीच प्यार में बदल गई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. शादी करने का भी मन बना चुके. लड़के ने लड़की के घर जाकर परिजनों को शादी के लिए मना लिया. शुरू में युवक ने युवती को अपने आपको जयपुर का रहने वाला बताया. लेकिन जब मामला आगे बढ़ा तो पता चला कि वह पास के गांव का ही रहने वाला है.

युवक ने युवती से कई बार संबंध बनाए

युवक कान नाम आदित्य उर्फ़ अर्जुन दोहरे है. युवती से दोस्ती के बाद उसने कई बार संबंध भी बनाए. लड़की ने मना किया उसने शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद युवक ने युवती के परिवार वालों के सामने शादी का प्रत्साव रखा. दोनों परिजनों की सहमति से शादी तय हो गई. शादी की सारी रस्में होने लगी. बारात आने के दिन गार्डन में शहनाई बजने लगी. 20 मई को भांडेर के हरिओम पैलेस में शादी की रस्मे भी चल रही थीं. दुल्हन शादी के जोड़े में सजी बैठी रही. हर किसी को बारात आने का इंतजार था.

ALSO READ:

शहडोल में नाबालिग प्रेमी के झांसे में फंसी युवती हुई प्रेग्नेंट, शादी से मुकरा तो कराई FIR

राजीनामा करने गई गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

दुल्हन रातभर इंतजार करती रही दूल्हे का

जब रात 12 बजे तक बारात नहीं आयी तो दुल्हन ने दूल्हे को फ़ोन लगाया लेकिन दूल्हे का फ़ोन बंद आया. पीड़िता और उसके परिजनों ने रातभर बारात का इंतजार किया लेकिन बारात नहीं आई. सुबह युवती ने परिजनों के साथ भांडेर थाने जाकर आरोपी पर दुष्कर्म सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया. इस मामले में भांडेर थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा का कहना है "भांडेर की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. फेसबुक पर पहले लड़के से प्यार हुआ. फिर 20 मई को उसकी शादी हरिओम पैलेस से होनी थी, लेकिन लड़का बारात लेकर नहीं आया और फ़ोन भी बंद कर लिया. फिलहाल आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. उसकी तलाश की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.