चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में होने वाली अर्ध-वार्षिक (छमाही) की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है. कक्षा छठी से 12वीं की परीक्षा सितंबर महीने के दो दिन के बजाय अब अक्टूबर 2024 में होगी. स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.
ये है नई परीक्षा तिथि : कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि 28 सितंबर और 4 अक्टूबर 2024 को निर्धारित की गई थी, जो अब क्रमशः 9 अक्टूबर और 10 अक्टूबर 2024 हो गई है. वहीं, कक्षा 6 और 8 की परीक्षा तिथि भी 28 सितंबर और 4 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी, जो अब क्रमश: 8 अक्टूबर और 7 अक्टूबर हो गई है. इसी तरह कक्षा 9वीं और 10वीं की परीक्षा तिथि 28 सितंबर निर्धारित थी, जो अब 7 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : HPSC PGT गणित के उम्मीदवार ध्यान दें! कई एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्रों का पता गलत... दोबारा करें डाउनलोड
स्कूलों में 28 सितंबर को छुट्टी नहीं: स्कूल शिक्षा निदेशालय के जारी आदेश में ये भी स्पष्ट किया गया है कि जिन स्कूलों में पीआरटी परीक्षा निर्धारित नहीं है, वहां 28 सितंबर 2024 को कोई छुट्टी नहीं होगी. यदि किसी दिन कोई परीक्षा निर्धारित नहीं है तो स्कूल सामान्य रूप से चलेंगे. शिक्षा निदेशालय की ओर से उपरोक्त आदेश के अनुपालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों समेत स्कूल हेड और इंचार्जों को सभी संबंधितों को सूचित कर संशोधित तिथियों के साथ परीक्षा आयोजित करने के बारे में कहा गया है. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि परीक्षा के तुरंत बाद नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होंगी.