ETV Bharat / state

उत्तराखंड में BJP प्रत्याशियों के नामांकन की तारीख तय, 22 मार्च अल्मोड़ा से होगा आगाज - Lok Sabha elections 2024

Nomination of BJP candidates in Uttarakhand उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी रणनीति बना ली है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा प्रत्याशियों के नॉमिनेशन के तारीखों का ऐलान किया है.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 4:18 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 5:35 PM IST

उत्तराखंड में BJP प्रत्याशियों के नामांकन की तारीख तय.

देहरादूनः उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होगी. पहला नामांकन अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से होगा. 22 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार सीट से ऑनलाइन नामांकन भी करेंगे. जबकि 23 मार्च को रोड शो के बाद त्रिवेंद्र हरिद्वार में रिटर्निंग अधिकारी के सामने मौजूद रहकर नामांकन दाखिल किया जाएगा. 26 मार्च को टिहरी और गढ़वाल सीट से नामांकन दाखिल किया जाएगा. इसके साथ ही 27 मार्च को नैनीताल लोकसभा से नामांकन दाखिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. हम सभी नामांकन दाखिल करते समय मौजूद रहेंगे.

बता दें कि भाजपा ने अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से सीटिंग एमपी अजय टम्टा पर फिर से दांव खेला है. वहीं, हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही टिहरी लोकसभा सीट से भी भाजपा ने सीटिंग सांसद माला राज लक्ष्मी शाह पर फिर से भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने उत्तराखंड की सबसे बड़ी लोकसभा सीट गढ़वाल (क्षेत्रफल के अनुसार) से अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, नैनीताल संसदीय सीट से सीटिंग सांसद अजय भट्ट को उम्मीदवार घोषित किया है.

डिजिटल इंडिया के तहत ई-नॉमिनेशन को बढ़ावा: भारतीय इतिहास में पहली दफा हो रहा है कि नॉमिनेशन के लिए प्रत्याशी को रिटर्निंग ऑफिसर के पास घंटो खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी. भाजपा के मुताबिक, वह ई नॉमिनेशन को बढ़ावा देते हुए हरिद्वार लोकसभा सीट से ऑनलाइन नॉमिनेशन की प्रक्रिया को अंजाम देंगे. आपको बता दें कि ऑनलाइन नॉमिनेशन के बाद भारत चुनाव आयोग द्वारा व्यवस्था की गई है कि प्रत्याशी अपने सभी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करके अपलोड कर सकता है. डॉक्यूमेंट्स सत्यापन के बाद मिलने वाली रसीद को रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करवाना होगा.

ये भी पढ़ेंः लोस चुनाव: उत्तराखंड में बढ़ी संवेदनशील मतदान केंद्र की संख्या, केंद्र से मांगी गई 115 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स

उत्तराखंड में BJP प्रत्याशियों के नामांकन की तारीख तय.

देहरादूनः उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होगी. पहला नामांकन अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से होगा. 22 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार सीट से ऑनलाइन नामांकन भी करेंगे. जबकि 23 मार्च को रोड शो के बाद त्रिवेंद्र हरिद्वार में रिटर्निंग अधिकारी के सामने मौजूद रहकर नामांकन दाखिल किया जाएगा. 26 मार्च को टिहरी और गढ़वाल सीट से नामांकन दाखिल किया जाएगा. इसके साथ ही 27 मार्च को नैनीताल लोकसभा से नामांकन दाखिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. हम सभी नामांकन दाखिल करते समय मौजूद रहेंगे.

बता दें कि भाजपा ने अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से सीटिंग एमपी अजय टम्टा पर फिर से दांव खेला है. वहीं, हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही टिहरी लोकसभा सीट से भी भाजपा ने सीटिंग सांसद माला राज लक्ष्मी शाह पर फिर से भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने उत्तराखंड की सबसे बड़ी लोकसभा सीट गढ़वाल (क्षेत्रफल के अनुसार) से अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, नैनीताल संसदीय सीट से सीटिंग सांसद अजय भट्ट को उम्मीदवार घोषित किया है.

डिजिटल इंडिया के तहत ई-नॉमिनेशन को बढ़ावा: भारतीय इतिहास में पहली दफा हो रहा है कि नॉमिनेशन के लिए प्रत्याशी को रिटर्निंग ऑफिसर के पास घंटो खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी. भाजपा के मुताबिक, वह ई नॉमिनेशन को बढ़ावा देते हुए हरिद्वार लोकसभा सीट से ऑनलाइन नॉमिनेशन की प्रक्रिया को अंजाम देंगे. आपको बता दें कि ऑनलाइन नॉमिनेशन के बाद भारत चुनाव आयोग द्वारा व्यवस्था की गई है कि प्रत्याशी अपने सभी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करके अपलोड कर सकता है. डॉक्यूमेंट्स सत्यापन के बाद मिलने वाली रसीद को रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करवाना होगा.

ये भी पढ़ेंः लोस चुनाव: उत्तराखंड में बढ़ी संवेदनशील मतदान केंद्र की संख्या, केंद्र से मांगी गई 115 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स

Last Updated : Mar 19, 2024, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.