पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज यानी मंगलवार को कई महत्वपूर्ण घोषणा करने वाली है. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर, समिति के सभागार में सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण के तिथि की घोषणा करेंगे. इसके अलावा एसटीइटी 2024 की परीक्षा के तारीख की भी घोषणा की जाएगी.
कई महत्वपूर्ण जानकारी देंगे बीएसईबी अध्यक्ष: बताया गया कि एसटीइटी परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड होगी. वहीं दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा इस बार रिटन मोड में लिए जाने की संभावना बन रही है. इन सबके अलावा डीएलएड परीक्षा के संबंध में भी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर जानकारी देंगे.
11वीं में नामांकन को लेकर जानकारी: समिति की ओर से बताया गया है कि आगामी शैक्षणिक सत्र से डिग्री महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट में नामांकन नहीं होगा. ऐसे में प्रदेश के कितने और कौन से विद्यालयों में कब से 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी इस बात की भी जानकारी दी जाएगी.
सक्षमता परीक्षा का आएगा परिणाम: वहीं सक्षमता परीक्षा के पहले चरण के तहत कक्षा 9 -10 और 11- 12 के लिए आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम भी आज जारी कर दिया जाएगा. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षकों के फर्स्ट चॉइस और टॉप थ्री चॉइस को ध्यान में रखते हुए और शिक्षा विभाग से प्राप्त हुई विभिन्न जिलों में शिक्षकों की संख्या के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है.
90% शिक्षकों को मिला मनपसंद जिला: बताया कि परिणाम जारी करने के लिए बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण 90% से अधिक शिक्षकों को उनके फर्स्ट चॉइस का जिला ही मिला है. जिन शिक्षकों को सेकंड चॉइस या थर्ड चॉइस मिला है और अपने चॉइस से खुश नहीं है, उन्हें भी समिति मौका देने की तैयारी में है. ऐसे शिक्षकों की संख्या काफी कम है और यह शिक्षक दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में बैठकर अपना रिजल्ट बेहतर कर मनपसंद जिला प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं: आज जारी होगा नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का Answer Key, 23 को आएगा रिजल्ट