हल्द्वानी: हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हम आपको एक ऐसे अद्भुत मंदिर के दर्शन कराने जा रहे हैं, जहां भगवान हनुमान पंचमुखी रूप में विराजमान हैं. हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल का एकमात्र मंदिर है श्री श्री 1008 लटूरिया महाराज का आश्रम. यहां भगवान बजरंगबली पंचमुखी रूप में विराजमान हैं.
हल्द्वानी में है पंचमुखी हनुमान मंदिर: मंदिर की इस गुफा में भगवान हनुमान के कई रूपों को दर्शाया गया है. इस अद्भुत गुफा में भगवान हनुमान की कई लीलाओं का वर्णन किया गया है. मान्यता है कि श्री श्री 1008 लटूरिया महाराज ने 1898 में इस मंदिर की स्थापना की थी.
आज यह मंदिर ऐतिहासिक मंदिर माना जाता है. यहां भगवान हनुमान की आराधना करने वाले भक्त पहुंचकर भगवान हनुमान के पंचमुखी रूपी में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
बाबा लटूरिया महाराज ने स्थापित किया था मंदिर: बताया जाता है कि मंदिर काफी पुराना है. बाबा लटूरिया महाराज ने इस मंदिर की स्थापना की थी. धीरे-धीरे मंदिर भव्य हुआ और इस मंदिर को पंचमुखी मंदिर का स्वरूप देते हुए गुफा को तैयार किया गया.
इस गुफा में भगवान हनुमान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है. मंदिर की इस गुफा में भगवान हनुमान की बाल लीलाओं से लेकर रामायण काल का वर्णन किया गया है.
हनुमान जयंती पर कीजिए पंचमुखी हनुमान के दर्शन: मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और भगवान हनुमान के इस भव्य मंदिर में आकर बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मंदिर के मुख्य द्वार पर भगवान हनुमान की पांच मुँह वाली भव्य मूर्ति की स्थापना की गई है.
इसके अलावा मंदिर में रामायण काल के दौरान भगवान श्री राम की और हनुमान की लीलाओं के वर्णन के साथ-साथ राक्षस और दानव को भी दिखाया गया है. अगर आप भी हल्द्वानी आते हैं तो भगवान हनुमान के पंचमुखी दर्शन करना मत भूलिएगा.
ये भी पढ़ें: जानिए परम राम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मस्थान से जुड़ी मान्यताएं