ETV Bharat / state

बारिश ने खोल दी दरभंगा एयरपोर्ट के दावों की पोल, पानी-पानी हुए यात्री और परिजन - DARBHANGA AIRPORT

DARBHANGA AIRPORT IN RAIN: कहने को तो एयरपोर्ट लेकिन सुविधाएं रेलवे स्टेशन जैसी भी नहीं. जी हां, बारिश क्या हुई दरभंगा एयरपोर्ट की पोल खुल गयी. यात्री से लेकर परिजन पानी-पानी हो गये और फिर सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. पढ़िये पूरी खबर,

बारिश ने खोल दी पोल
बारिश ने खोल दी पोल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 11, 2024, 7:42 PM IST

पानी-पानी हुए यात्री तो भड़का गुस्सा (ETV BHARAT)

दरभंगाः बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत सबसे अधिक आमदनी देनेवाला एयरपोर्ट है,लेकिन 5 साल से अधिक समय होने के बावजूद आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. इसका दंश यहां से यात्रा करनेवाले लोगों को आए दिन झेलना पड़ता है. रविवार की दोपहर बारिश ने हैदराबाद से दरभंगा की फ्लाइट से आए यात्रियों को पानी-पानी कर दिया.

बुनियादी सुविधाएं तक नदारदः फ्लाइट जैसे ही लैंड हुई तेज बारिश शुरू हो गयी. तेज बारिश के बीच इंडिगो की बस ने रनवे से सभी यात्री को जैसे तैसे टर्मिनल तक तो छोड़ दिया, लेकिन उसके बाद सभी यात्रियों को भीगते हुए निकासी गेट तक जाना पड़ा. वहां उनका इंतजार कर रहे परिजन भी बारिश के झोंकों से पानी-पानी हो रहे थे. एयरपोर्ट पर शेड जैसी बुनियादी सुविधा तक मौजूद नहीं है. परेशान यात्रियों ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.

'कब तक होती रहेगी लूट ?':हैदराबाद से आनेवाले अपने परिवार के लोगों रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंची प्रियंका झा ने कहा कि अन्य एयरपोर्ट से अधिक किराया होने के बावजूद यहां कोई व्यवस्था नहीं है. महंगा टिकट लेकर लोग हवाई जहाज की सुविधा लेते हैं ताकि कम समय मे अपने लोगों से मिले. लेकिन यहां का नजारा आप देख सकते है कि थोड़ी सी बारिश में क्या हालात हैं.

"बाहर से अंदर तक के सभी लोग परेशान हैं. वर्षा के कारण सामान की दुर्दशा देख सकते हैं. मैं केंद्र और राज्य सरकार से मांग करती हूं कि एयरपोर्ट के नाम पर लूट बंद करें."- प्रियंका झा, यात्री के परिजन

'सारी व्यवस्था अस्त-व्यस्त है'-वहीं हैदराबाद से दरभंगा पहुंचे यात्री अशोक कुमार ने बताया कि अभी दरभंगा पहुंचे है कि बारिश शुरू हो गई. भीगते हुए हमलोग आए हैं हमलोग बाहर नही निकल सकते हैं. गाड़ी बाहर में है और बहुत लंबी लाइन है.कितना समय यह लगेगा कोई ठीक नहीं है.उन्होंने कहा की यात्री शेड कवर्ड होना चाहिए. गाड़ी आने की व्यवस्था होना चाहिए.यहां कोई व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट 5 घंटे लेट, यात्रियों ने काटा बवाल - Darbhnaga Airport

Darbhanga Airport के लिए इतना महंगा हवाई किराया कब तक? मंत्री संजय झा का AAI से सवाल

पानी-पानी हुए यात्री तो भड़का गुस्सा (ETV BHARAT)

दरभंगाः बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत सबसे अधिक आमदनी देनेवाला एयरपोर्ट है,लेकिन 5 साल से अधिक समय होने के बावजूद आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. इसका दंश यहां से यात्रा करनेवाले लोगों को आए दिन झेलना पड़ता है. रविवार की दोपहर बारिश ने हैदराबाद से दरभंगा की फ्लाइट से आए यात्रियों को पानी-पानी कर दिया.

बुनियादी सुविधाएं तक नदारदः फ्लाइट जैसे ही लैंड हुई तेज बारिश शुरू हो गयी. तेज बारिश के बीच इंडिगो की बस ने रनवे से सभी यात्री को जैसे तैसे टर्मिनल तक तो छोड़ दिया, लेकिन उसके बाद सभी यात्रियों को भीगते हुए निकासी गेट तक जाना पड़ा. वहां उनका इंतजार कर रहे परिजन भी बारिश के झोंकों से पानी-पानी हो रहे थे. एयरपोर्ट पर शेड जैसी बुनियादी सुविधा तक मौजूद नहीं है. परेशान यात्रियों ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.

'कब तक होती रहेगी लूट ?':हैदराबाद से आनेवाले अपने परिवार के लोगों रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंची प्रियंका झा ने कहा कि अन्य एयरपोर्ट से अधिक किराया होने के बावजूद यहां कोई व्यवस्था नहीं है. महंगा टिकट लेकर लोग हवाई जहाज की सुविधा लेते हैं ताकि कम समय मे अपने लोगों से मिले. लेकिन यहां का नजारा आप देख सकते है कि थोड़ी सी बारिश में क्या हालात हैं.

"बाहर से अंदर तक के सभी लोग परेशान हैं. वर्षा के कारण सामान की दुर्दशा देख सकते हैं. मैं केंद्र और राज्य सरकार से मांग करती हूं कि एयरपोर्ट के नाम पर लूट बंद करें."- प्रियंका झा, यात्री के परिजन

'सारी व्यवस्था अस्त-व्यस्त है'-वहीं हैदराबाद से दरभंगा पहुंचे यात्री अशोक कुमार ने बताया कि अभी दरभंगा पहुंचे है कि बारिश शुरू हो गई. भीगते हुए हमलोग आए हैं हमलोग बाहर नही निकल सकते हैं. गाड़ी बाहर में है और बहुत लंबी लाइन है.कितना समय यह लगेगा कोई ठीक नहीं है.उन्होंने कहा की यात्री शेड कवर्ड होना चाहिए. गाड़ी आने की व्यवस्था होना चाहिए.यहां कोई व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट 5 घंटे लेट, यात्रियों ने काटा बवाल - Darbhnaga Airport

Darbhanga Airport के लिए इतना महंगा हवाई किराया कब तक? मंत्री संजय झा का AAI से सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.