दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा नगर पालिका सफाई कर्मचारी 3 दिनों से आवाराभाटा दुर्गा मंच पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन की वजह से नगर की सफाई व्यस्था ठप हो गई है. नगर पालिका सीएमओ ने वैकल्पिक व्यवस्था की है, लेकिन नगर के वार्डों और चौराहों पर जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं.
''आवाज दो हम एक हैं'': सफाई कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से हम अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से निवेदन करते आए हैं, लेकिन अब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई है. मजबूरन नगरीय निकाय चुनाव के पहले हमें अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन: सफाई कर्मचारी चंद्रकला नाग ने बताया कि हम सभी सफाई कर्मचारी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर नगर को स्वच्छ बनाने के लिए जी जान से मेहनत करते हैं. हम सभी सफाई कर्मचारियों ने कोरोना कल में भी विषम परिस्थितियों में घर परिवार छोड़कर अपना कर्तव्य निभाया.
सरकार ने अब तक हमारे वेतन विसंगति की मांग पूरी नहीं की है. :चंद्रकला नाग, सफाई कर्मचारी
तीन सूत्री मांगें: पहला कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाए. दूसरी मांग है कि एक दिन का अवकाश भी मिले. तीसरी मांग यह है कि प्रतिमाह वेतन से EPF की राशि कटोती किया जाए. इन तीन प्रमुख मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं.
डोर टू डोर करते हैं कचरा कलेक्शन: सफाई कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद कर नगर में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. सफाई कर्मचारी महिलाओं ने बताया कि पहले हमारा वेतन ₹5000 था. राज्य सरकार ने 1 साल पहले ₹1200 बढ़ाए. अब वर्तमान में 7200 हमें वेतन दिया जा रहा है, जिससे भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है.
महंगाई के जमाने में 7200 में घर चलाना और बाल बच्चों को पढ़ाना कैसे हो पाएगा. :शीतल पांडे, सफाई कर्मचारी
वोट बहिष्कार की चेतावनी: सफाई कर्मचारियों का यह भी कहना है कि हम सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मांगें पूरी की जाए नहीं तो आने वाले नगर पालिका चुनाव में महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगी.