ETV Bharat / state

सवारियों को लेकर डंडी-कंडी संचालक कर रहे हुड़दंग, यात्रियों को हो रही परेशानी - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 11, 2024, 1:02 PM IST

Yamunotri Yatra 2024 यमुनोत्री धाम में डंडी-कंडी मजदूर यात्रियों से जबरदस्ती करते नजर आ रहे हैं. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.यात्रा मजिस्ट्रेट और एसडीएम मुकेश चन्द्र रमोला का कहना है कि यदि ऐसी स्थिति है तो मामले को दिखाया जाएगा.

Dandi Kandi operators are forcing the Chardham pilgrims
जानकीचट्टी में डंडी-कंडी संचालक यात्रियों से जबदस्ती कर रहे (फोटो- ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी में डंडी-कंडी मजदूरों का सवारियों को बैठाने को लेकर हुड़दंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे श्रद्धालुओं में असुरक्षा का माहौल बना हुआ रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला पंचायत की ओर से व्यवस्थाएं ना होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

स्थानीय निवासी संदीप राणा सहित महावीर पंवार ने बताया कि जानकीचट्टी में जैसे ही श्रद्धालुओं को लेकर मोटर वाहन बस पार्किंग के निकट पहुंचते हैं, तो जिला पंचायत की कुली एजेंसी के सैंकड़ों मजदूर वहां पर यात्रियों के साथ डंडी कंडी में बैठने को लेकर जोर जबरदस्ती करते हैं. स्थिति यह है कि व्यवस्थाओं को संभालने के लिए मौके पर जिला पंचायत और प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी नजर नहीं आता है. महाराष्ट्र से आए प्रवीण कुमार, गुजरात के मोहनदास,सुमेर आदि कहते हैं कि जानकीचट्टी में पहुंचते ही ऐसे माहौल में बच्चों एवं महिलाओं पर भीड़ के कारण भय पैदा होता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार प्रशासन और जिला पंचायत से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जबकि सवारी को बैठाने को लेकर जानकीचट्टी में पूर्व में मजदूरों और यात्रियों के बीच झगड़े को लेकर वीडियो वायरल हो चुके हैं. यात्रा मजिस्ट्रेट और एसडीएम मुकेश चन्द्र रमोला ने कहा है यात्रा प्रशासन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. लेकिन अगर ऐसा हो रहा है तो इसे दिखाया जाएगा. श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है.

पढ़ें-जल्द ही हेली से पहुंच सकेंगे यमुनोत्री धाम, इस महीने से शुरू हो सकती है सेवा, देना होगा कम किराया

उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी में डंडी-कंडी मजदूरों का सवारियों को बैठाने को लेकर हुड़दंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे श्रद्धालुओं में असुरक्षा का माहौल बना हुआ रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला पंचायत की ओर से व्यवस्थाएं ना होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

स्थानीय निवासी संदीप राणा सहित महावीर पंवार ने बताया कि जानकीचट्टी में जैसे ही श्रद्धालुओं को लेकर मोटर वाहन बस पार्किंग के निकट पहुंचते हैं, तो जिला पंचायत की कुली एजेंसी के सैंकड़ों मजदूर वहां पर यात्रियों के साथ डंडी कंडी में बैठने को लेकर जोर जबरदस्ती करते हैं. स्थिति यह है कि व्यवस्थाओं को संभालने के लिए मौके पर जिला पंचायत और प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी नजर नहीं आता है. महाराष्ट्र से आए प्रवीण कुमार, गुजरात के मोहनदास,सुमेर आदि कहते हैं कि जानकीचट्टी में पहुंचते ही ऐसे माहौल में बच्चों एवं महिलाओं पर भीड़ के कारण भय पैदा होता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार प्रशासन और जिला पंचायत से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जबकि सवारी को बैठाने को लेकर जानकीचट्टी में पूर्व में मजदूरों और यात्रियों के बीच झगड़े को लेकर वीडियो वायरल हो चुके हैं. यात्रा मजिस्ट्रेट और एसडीएम मुकेश चन्द्र रमोला ने कहा है यात्रा प्रशासन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. लेकिन अगर ऐसा हो रहा है तो इसे दिखाया जाएगा. श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है.

पढ़ें-जल्द ही हेली से पहुंच सकेंगे यमुनोत्री धाम, इस महीने से शुरू हो सकती है सेवा, देना होगा कम किराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.