ETV Bharat / state

दाना तूफान ने बढ़ाई ठंड, धनतेरस से पहले बारिश - DANA STORM

चक्रवाती तूफान दाना नाम का मतलब बहुत खास है. अरब देश से इसे ये नाम मिला है.

DANA STORM INCREASED COLD
दाना तूफान से बढ़ी ठंड (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2024, 11:44 AM IST

सरगुजा: शीत ऋतू के आगाज में साथ ही दाना तूफान ने मौसम की दिशा बदल दी है. मध्य भारत व आसपास के इलाकों में बादल छाये हुए हैं. हवायें ठंडी व तेज बह रही हैं. इसका ज्यादा असर ओडिशा और उससे लगे क्षेत्रों में देखा जा रहा है. मौसम में अधिकतम तापमान में गिरावट आने के कारण ठंड महसूस हो रही है.

अरब देश से मिला दाना नाम: मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट बताते हैं कि इस तूफान को दाना नाम अरब देश से मिला है. अरबी में दाना का अर्थ हिंदी में उदारता होता है. ये तूफान गुरुवार की रात ओडिशा के तट पर टकराया है. जिसके बाद ओडिशा में कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई.

दाना तूफान का छत्तीसगढ़ के साथ दूसरे राज्यों पर असर: भट्ट बताते हैं कि दाना तूफान ओडिशा के बाद छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड में प्रभावी रहेगा. छत्तीसगढ़ में जशपुर, रायगढ़, जैसे जिले जो ओडिशा से लगे हुए हैं वहां तूफान का प्रभाव थोड़ा ज्यादा रहेगा. ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहेंगे. न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और अधिकतम तापमान कम होगा. जिससे मौसम में नमी बढ़ेगी.

धनतेरस पर हो सकती है बारिश: मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट बताते हैं कि दाना तूफान के प्रभाव के कारण छत्तीसगढ़ में 27 और 28 अक्टूबर तक ये नमी बारिश भी करा सकती है. सरगुजा में भी इसका असर दिखेग. दाना तूफान के असर के कारण सरगुजा में बादल छाए हुए हैं. तूफान के ओडिशा तट से टकराने के बाद सरगुजा के बादल और घने हो चुके हैं. गुलाबी ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं.

चक्रवाती तूफान दाना लाइव अपडेट: ओडिशा में तट से टकराने के बाद कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं शुरू हो गई. कई जगह बड़े पेड़ सड़क पर गिर गए. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान दाना की लैंडफॉल प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यह उत्तर ओडिशा में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और अगले 6 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा.

चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा तट से टकराया, छत्तीसगढ़ में असर
लाइव चक्रवात 'दाना' की लैंडफॉल प्रक्रिया पूरी हुई, ओडिशा में कमजोर हुआ तूफान
ओडिशा और बंगाल के तटों की ओर तेजी बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'दाना', पीएम व गृह मंत्री ने सीएम माझी से की बात

सरगुजा: शीत ऋतू के आगाज में साथ ही दाना तूफान ने मौसम की दिशा बदल दी है. मध्य भारत व आसपास के इलाकों में बादल छाये हुए हैं. हवायें ठंडी व तेज बह रही हैं. इसका ज्यादा असर ओडिशा और उससे लगे क्षेत्रों में देखा जा रहा है. मौसम में अधिकतम तापमान में गिरावट आने के कारण ठंड महसूस हो रही है.

अरब देश से मिला दाना नाम: मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट बताते हैं कि इस तूफान को दाना नाम अरब देश से मिला है. अरबी में दाना का अर्थ हिंदी में उदारता होता है. ये तूफान गुरुवार की रात ओडिशा के तट पर टकराया है. जिसके बाद ओडिशा में कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई.

दाना तूफान का छत्तीसगढ़ के साथ दूसरे राज्यों पर असर: भट्ट बताते हैं कि दाना तूफान ओडिशा के बाद छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड में प्रभावी रहेगा. छत्तीसगढ़ में जशपुर, रायगढ़, जैसे जिले जो ओडिशा से लगे हुए हैं वहां तूफान का प्रभाव थोड़ा ज्यादा रहेगा. ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहेंगे. न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और अधिकतम तापमान कम होगा. जिससे मौसम में नमी बढ़ेगी.

धनतेरस पर हो सकती है बारिश: मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट बताते हैं कि दाना तूफान के प्रभाव के कारण छत्तीसगढ़ में 27 और 28 अक्टूबर तक ये नमी बारिश भी करा सकती है. सरगुजा में भी इसका असर दिखेग. दाना तूफान के असर के कारण सरगुजा में बादल छाए हुए हैं. तूफान के ओडिशा तट से टकराने के बाद सरगुजा के बादल और घने हो चुके हैं. गुलाबी ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं.

चक्रवाती तूफान दाना लाइव अपडेट: ओडिशा में तट से टकराने के बाद कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं शुरू हो गई. कई जगह बड़े पेड़ सड़क पर गिर गए. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान दाना की लैंडफॉल प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यह उत्तर ओडिशा में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और अगले 6 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा.

चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा तट से टकराया, छत्तीसगढ़ में असर
लाइव चक्रवात 'दाना' की लैंडफॉल प्रक्रिया पूरी हुई, ओडिशा में कमजोर हुआ तूफान
ओडिशा और बंगाल के तटों की ओर तेजी बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'दाना', पीएम व गृह मंत्री ने सीएम माझी से की बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.