दमोह. जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर दमोह सागर हाईवे पर ग्राम बांसा तारखेड़ा में तीन लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना का कारण अज्ञात है. लेकिन प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसमें पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा और उमेश विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
पिता और दो बेटों की हत्या
मरने वालों में रमेश विश्वकर्मा और उसके दो बेटे शामिल हैं. रमेश विश्वकर्मा को घर में गोली मारने के बाद उसके बेटों को बाइक से जाते वक्त भरे बाजार में बेरहमी से मार दिया गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा सहित तमाम आला अधिकारी बांसा पहुंच गए हैं.
दमोह में लगातार हो रहे हत्याकांड
इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की पूरी जानकारी ले रही है और पूरे बांसी ग्राम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल घटना की कोई जानकारी और आरोपियों के नाम साझा नहीं किए हैं. गौरतलब है कि इसी बांसा गांव से महज 2 किलोमीटर दूर ग्राम देवरान में भी पौने दो साल पहले एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद ग्राम बरखेड़ा में कुछ दिन बाद ही दो शुक्ला बंधुओं की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. और यह अब तीसरा बड़ा मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.