दमोह: शहर में मंदिर निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान कई चांदी के सिक्के मिले हैं. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग सिक्के लेकर फरार हो गए. पुलिस ने कुछ चांदी के सिक्कों को बरामद किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से सिक्के वापस करने का आग्रह किया है.
खुदाई में मिला खजाना
दमोह जिले में खुदाई के दौरान सोने और चांदी के सिक्के मिलने का मामला अक्सर सामने आता है. ताजा मामला बटियागढ़ ब्लॉक का है. जहां जैन मंदिर निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई की जा रही थी. तभी जेसीबी मशीन से एक मटका टकराया. जेसीबी से टकराते ही मटका फूट गया और सिक्के वहीं बिखर गए. वहां मौजूद स्थानीय लोग और मजदूर सिक्कों को उठाकर भाग गए. साथ ही जानकारी मिलने पर वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
अंग्रेजी शासन के समय का सिक्का
मंदिर कमेटी और सादपुर पुलिस चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुबे भी मौके पर पहुंचे. लेकिन पुलिस के आने तक लोग अधिकांश चांदी के सिक्कों को लेकर भाग चुके थे. हालांकि पुलिस को कुछ सिक्के मिले हैं. चांदी के सिक्के अंग्रेजी शासन के समय के बताए जा रहे हैं. बरामद सिक्कों के एक तरफ जॉर्ज पंचम की फोटो बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ सिक्कों के निर्माण का सन लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि जो सिक्के मिले हैं वह 1907 से लेकर 1916 के हैं.
- शिवपुरी में जमीन से निकला ब्रिटिश कालीन खजाना, लोगों ने हाथ में टॉर्च और कुदाल लेकर रात भर की खुदाई, प्रशासन बेखबर
- मध्यप्रदेश में मिली 70000 करोड़ के हीरे की खान, हुई खुदाई तो चमकेगी राज्य की किस्मत
सादपुर पुलिस चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुबे ने कहा, "जो लोग सिक्के ले गए हैं उनसे सिक्के वापस लिए जाएंगे. सिक्के शासन के पास या मंदिर कमेटी के पास जमा कर दें. सिक्कों की संख्या लगभग 100 से अधिक है."