दमोह. जिले के जिस इमलाई ग्राम में शुक्रवार 19 अप्रैल को पीएम मोदी की सभा होनी है, उसी गांव के लोग पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. यह हालात निर्मित हुए हैं नगर पालिका की उदासीनता के कारण. जबकि इस मामले में दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी नगर पालिका को पत्र लिखकर पानी की आपूर्ति के लिए कह चुके हैं. दमोह विधायक जयंत मलैया भी इस संबंध में नगर पालिका को निर्देशित कर चुके हैं कि संबंधित ग्राम पंचायत जो कि अब दमोह नगर पालिका में शामिल हो गई है, उसे प्रतिदिन पानी दिया जाए, लेकिन विधायक के निर्देश और कलेक्टर की आदेश के बाद भी नगर पालिका इस क्षेत्र में पानी नहीं दे पा रही है.
जानें क्या है पूरा मामला?
इस भीषण गर्मी में जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने अब प्रधानमंत्री के समक्ष ही अपना विरोध करने का मन बना लिया है. दरअसल, ग्राम पंचायत इमलाई में करीब 6000 की आबादी है. जबकि यहां पर मतदाताओं की संख्या 3300 के करीब है. पिछले महीने ही नगरीय प्रशासन मंत्रालय के आदेश के बाद दमोह नगर पालिका के सीमांत ग्रामों को नगरीय सीमा में शामिल किया गया है. जिन ग्रामों को नगर पालिका की सीमा में शामिल किया गया है उनमें इमलाई ग्राम भी शामिल है. यहां के रहवासी लगातार पानी की समस्या हल करने को लेकर मांग करते आ रहे हैं. लेकिन उनकी इस मांग पर नगर पालिका गंभीर नहीं है.
जनप्रतिनिधि भी हुए परेशान
यहां के उप सरपंच रमेश श्रीवास्तव ने कहा, ' हम कई बार इस संबंध में मांग कर चुके हैं. पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया को भी अपनी समस्या बता चुके हैं. उन्होंने नगर पालिका को भी इस संबंध में निर्देश दिए थे. दमोह कलेक्टर को भी हम ज्ञापन दे चुके हैं. उन्होंने व पीडब्ल्यूडी ने भी नगर पालिका को पानी की सप्लाई करने के लिए निर्देश दिए थे. लेकिन कलेक्टर के निर्देश के बाद भी पानी नहीं दिया जा रहा है. इस भीषण गर्मी में हम लोग परेशान हैं.प्रतिदिन नगर पालिका ने 50 हजार लीटर पानी सप्लाई करने का आश्वासन दिया था. लेकिन एक बूंद भी पानी नहीं दिया जा रहा है. क्योंकि मगंज वार्ड 4 में जो पानी की टंकी बनी है उस टंकी से हमारे यहां सप्लाई ही नहीं हो रही है.'
रेलवे को जा रहा सारा पानी
दरअसल, यह सारा मामला रेल प्रशासन के कारण खड़ा हुआ है. रेल प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन से 2 लाख लीटर पानी की मांग की थी. जबकि ऐसा बताया जाता है कि रेलवे को 3 लाख लीटर अतिरिक्त पानी यानी 5 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जा रही है. इसी कारण से इमलाई ग्राम में पानी नहीं पहुंच रहा है. वहीं इस मामले में जब नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुषमा धाकड़ से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन स्विच ऑफ था. वहीं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कोई रिप्लाई नहीं दिया.