दमोह। शादी के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते. अच्छी लड़की से शादी हो जाए और परिवार सेटल हो जाए. इसके लिए लोग मंदिरों, तो कभी ज्योतिष आचार्य, तो कभी मैरिज ब्यूरो वालों के चक्कर काटते हैं. लेकिन हर किसी की शादी हो जाए उसे अच्छी दुल्हन मिल जाए ऐसा सभी का नसीब तो नहीं होता है. दमोह में युक युवक ने शादी को लेकर कुछ ऐसा कर डाला कि हर कोई हैरान रह गया. जी हां शादी को लेकर युवक ने अपने ई-रिक्शा पर बयोडाटा का होर्डिंग लगाया है.
शादी के लिए जाति का बंधन नहीं
दमोह में रहने वाले दीपेंद्र राठौर ई रिक्शा चलाते हैं. उन्होंने अपने ई रिक्शा पर एक होर्डिंग लगा रखा है, जिस पर लिखा हुआ है कि उन्हें एक सुयोग्य लड़की की तलाश है. जिसका रंग साफ, लड़की की कद काठी, गोत्र, नाड़ी, मंगल दोष सहित तमाम तरह की खूबियां लिखी हुई हैं. शादी के लिए जाति का बंधन भी नहीं है और इन्हीं खूबियों से युक्त उसे लड़की की तलाश है.
मानसिक रूप से अस्वस्थ है युवक
दमोह शहर के हर गली मोहल्ले तक सवारियों को छोड़ने वाला दीपेंद्र राठौर के जब ऑटो रिक्शा को लोग देखते हैं तो उनके मुंह से हंसी निकल पड़ती है. लेकिन इन सब बातों से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. उसे तो केवल एक ही धुन सवार है कि वह किसी तरह शादी के सूत्र में बंध जाए. उसे एक अच्छी योग्य लड़की मिल जाए. इस युवक की तलाश के पीछे एक दूसरा सच भी छिपा हुआ है. जिसे लोग नहीं जानते हैं. दरअसल यह युवक मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है.
Also Read: MP में अनोखी माता पूजा, शादी से पहले हथनी पर सवार होकर निकली दुल्हन शादी के दूसरे दिन विदाई के बाद सीधे कॉलेज पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, देखते रह गए लोग |
पहले से शादीशुदा है युवक
युवक के पिता लक्ष्मी राठौर का कहना है कि ''उसका बेटा पहले से ही शादीशुदा है, उसकी बहू गर्भ से है. हालांकि उन्होंने बहू के नाम का खुलासा बदनामी के डर से नहीं किया. लेकिन उनका कहना है कि बेटे की हरकतों से वह बहुत परेशान हैं. उसने एक-एक कमरे में कई कई दरवाजे लगा रखे हैं. वह शादीशुदा होते हुए भी अपने लिए लड़की की तलाश कर रहा है. और जिस दिन से वह ऑटो रिक्शा में होर्डिंग लगाकर घूम रहा है तभी से उसके लिए कई रिश्ते भी आ रहे हैं. बेटे की इन हरकतों से उनकी समाज में काफी बदनामी हो रही है और वह परेशान भी है. आखिर किया भी तो क्या किया जाए.''