ETV Bharat / state

दमोह में भ्रष्टाचार पर कलेक्टर का प्रहार, राजीव गांधी वाटरशेड के कार्यों में गड़बड़ियां करने वाले 10 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त - Damoh corruption case

दमोह में राजीव गांधी वाटरशेड के कामों में अनियमितताएं पाए जाने पर कलेक्टर के आदेश पर 10 समन्वयक की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. जांच में पाया गया कि इन सभी ने व्यापक स्तर पर काम में राशि की हेराफेरी की है.

Damoh corruption case
राजीव गांधी वाटरशेड कार्यों में गड़बड़ियां कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 3:17 PM IST

दमोह। राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन के अंतर्गत कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आने के बाद कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है. कलेक्टर के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने 10 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि वह विभागीय दस्तावेज आदि विभाग में जमा कर दें. कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के साथ ही उन पर जांच समिति द्वारा वसूली योग्य राशि भी अधिरोपित की गई है.

तालाबों के निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच

दरअसल, जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाले राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन के तहत जिलेभर में विभिन्न तालाबों का निर्माण कराया गया है. कहीं प्लांटेशन तो कहीं चेक डेम बनाए गए हैं, लेकिन इनमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गई हैं. जिसकी शिकायत होने के बाद संचालक राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन मध्य प्रदेश शासन के निर्देश के बाद मामलों की जांच समिति द्वारा जांच एवं निरीक्षण कराया गया. जिसमें कई प्रकार की अनियमितताएं सामने आने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को आदेश दिए कि सभी संबंधित कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएं. यह पहला मौका है जब दमोह जिले में इस तरह की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

इन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन के अंतर्गत जल ग्रहण मिशन के अनुराग खरे, आदित्य दुबे, कैलाश पटेल, बृजलाल अहिरवार, अरविंद पटेल, मनीष वर्मा, राजेंद्र अहिरवार, राहुल बर्दिया, जितेंद्र राजपूत एवं संजय सेन की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. ये सभी कर्मचारी वाटर शेड में समन्वयक के पद पर कार्यरत थे. जांच समिति ने पाया कि सभी कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र में अनियमितताएं की हैं. अनुराग खरे ने देवरी निजाम में बनाए गए वाटर शेड में पिचिंग एवं मिट्टी की खुदाई मानक स्तर पर नहीं की तथा उसका भुगतान भी नहीं किया. इन पर 36,890 की राशि अधिरोपित की गई है.

वाटरशेड के काम में अनियमितताएं

इसी तरह आदित्य दुबे ने अजीतपुर, निबोरा रैयतवारी पिड़रई पांजी, बेलढाना में जो वाटरशेड बनाए गए हैं, उनमें प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं किया गया. बेस्ट बीयर ऊंचाई एवं लंबाई चौड़ाई का भी हिसाब नहीं रखा तथा मनमाने तरीके से काम किया है. एक अन्य समन्वयक कैलाश पटेल ने प्लांटेशन के कार्य में चयन स्थल, समय पर प्लांटेशन न करने, वित्तीय अनियमितता तथा गुणवत्ता हीन कार्य करने का आरोप सिद्ध पाया गया है. बृजलाल अहिरवार एवं अरविंद पटेल पर ग्राम पंचायत बमनी में निर्धारित प्राक्कलन से हटकर वाटर शेड का निर्माण किए जाने का दोष सिद्ध हुआ है.

ये खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में लोकायुक्त टीम का एक्शन, रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी को किया गिरफ्तार

सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, अमानगंज नगर परिषद अध्यक्ष को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

जांच में मिली गड़बड़ियां, आरोप साबित

इसी तरह मनीष वर्मा पर खमरिया वाटरशेड का निर्माण एवं चेक डैम के निर्माण में प्राक्कलन को न मानकर मनमाने ढंग से काम किए जाने का आरोप सिद्ध पाया गया है. राजेंद्र अहिरवार ने हर्रई के तालाब निर्माण में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं की हैं. राहुल बर्दिया ने बमनी, बेलढाना में गुणवत्ताहीन कार्य किया है. यही आरोप जितेंद्र राजपूत और संजय सेन पर सिद्ध पाए गए हैं. जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने इन सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अपना प्रभार संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को सौंपने तथा उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं.

दमोह। राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन के अंतर्गत कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आने के बाद कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है. कलेक्टर के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने 10 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि वह विभागीय दस्तावेज आदि विभाग में जमा कर दें. कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के साथ ही उन पर जांच समिति द्वारा वसूली योग्य राशि भी अधिरोपित की गई है.

तालाबों के निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच

दरअसल, जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाले राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन के तहत जिलेभर में विभिन्न तालाबों का निर्माण कराया गया है. कहीं प्लांटेशन तो कहीं चेक डेम बनाए गए हैं, लेकिन इनमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गई हैं. जिसकी शिकायत होने के बाद संचालक राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन मध्य प्रदेश शासन के निर्देश के बाद मामलों की जांच समिति द्वारा जांच एवं निरीक्षण कराया गया. जिसमें कई प्रकार की अनियमितताएं सामने आने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को आदेश दिए कि सभी संबंधित कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएं. यह पहला मौका है जब दमोह जिले में इस तरह की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

इन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन के अंतर्गत जल ग्रहण मिशन के अनुराग खरे, आदित्य दुबे, कैलाश पटेल, बृजलाल अहिरवार, अरविंद पटेल, मनीष वर्मा, राजेंद्र अहिरवार, राहुल बर्दिया, जितेंद्र राजपूत एवं संजय सेन की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. ये सभी कर्मचारी वाटर शेड में समन्वयक के पद पर कार्यरत थे. जांच समिति ने पाया कि सभी कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र में अनियमितताएं की हैं. अनुराग खरे ने देवरी निजाम में बनाए गए वाटर शेड में पिचिंग एवं मिट्टी की खुदाई मानक स्तर पर नहीं की तथा उसका भुगतान भी नहीं किया. इन पर 36,890 की राशि अधिरोपित की गई है.

वाटरशेड के काम में अनियमितताएं

इसी तरह आदित्य दुबे ने अजीतपुर, निबोरा रैयतवारी पिड़रई पांजी, बेलढाना में जो वाटरशेड बनाए गए हैं, उनमें प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं किया गया. बेस्ट बीयर ऊंचाई एवं लंबाई चौड़ाई का भी हिसाब नहीं रखा तथा मनमाने तरीके से काम किया है. एक अन्य समन्वयक कैलाश पटेल ने प्लांटेशन के कार्य में चयन स्थल, समय पर प्लांटेशन न करने, वित्तीय अनियमितता तथा गुणवत्ता हीन कार्य करने का आरोप सिद्ध पाया गया है. बृजलाल अहिरवार एवं अरविंद पटेल पर ग्राम पंचायत बमनी में निर्धारित प्राक्कलन से हटकर वाटर शेड का निर्माण किए जाने का दोष सिद्ध हुआ है.

ये खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में लोकायुक्त टीम का एक्शन, रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी को किया गिरफ्तार

सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, अमानगंज नगर परिषद अध्यक्ष को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

जांच में मिली गड़बड़ियां, आरोप साबित

इसी तरह मनीष वर्मा पर खमरिया वाटरशेड का निर्माण एवं चेक डैम के निर्माण में प्राक्कलन को न मानकर मनमाने ढंग से काम किए जाने का आरोप सिद्ध पाया गया है. राजेंद्र अहिरवार ने हर्रई के तालाब निर्माण में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं की हैं. राहुल बर्दिया ने बमनी, बेलढाना में गुणवत्ताहीन कार्य किया है. यही आरोप जितेंद्र राजपूत और संजय सेन पर सिद्ध पाए गए हैं. जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने इन सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अपना प्रभार संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को सौंपने तथा उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.