दमोह: जिले में दुष्कर्म के आरोप का मामला सामने आया है. हटा नगर पालिका की महिला कर्मचारी ने अपने दो सहकर्मियों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उसने दोनों पर धमकाकर लगातार सालों तक दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. हटा पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
दो सहकर्मियों पर लगाया आरोप
दमोह की हटा नगर पालिका एक बार फिर जिले में चर्चा का विषय बन गई है. नगर पालिका की एक अविवाहित महिला कर्मचारी की अभी हाल ही में शादी तय हुई है. उसने अपने होने वाले पति के साथ जिला हटा थाने में जाकर अपने दो सहकर्मी के खिलाफ पिछले ढ़ाई-तीन साल से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करने की मांग की. एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने उसे महिला थाने भेज दिया. महिला थाने में पीड़िता से पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपी बल्लू राय व धर्मेंद्र साहू पर मामला दर्ज कर लिया गया. इस दौरान पीड़िता के साथ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र खटीक भी मौजूद रहे.
सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज
महिला थाना में पदस्थ उप निरीक्षक शिवांगी गर्ग ने बताया कि, 'हटा थाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा धारा 376 के तहत दो युवकों पर सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. मामला 2021-22 का है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.'
दो मासूम सहित महिला का अपहरण, बंधक बनाकर 3 दिन किया दुष्कर्म, बस कंडक्टर गिरफ्तार रतलाम में 10 वर्षीय दिव्यांग से दुष्कर्म, मां को इशारों में बताई आपबीती |
'काम देने के बहाने शारीरिक संबंध बनाने को करते थें मजबूर'
दमोह के एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि, 'एक महिला ने हटा नगर पालिका में कार्यरत दो कर्मचारियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला ने अपनी तहरीर में बताया है कि वहां काम करने के लिए उसका शोषण किया जा रहा था. यह मामला पिछले ढाई-तीन साल से अब तक का है. महिला ने आरोप लगाया है कि दोनों कर्मचारी उसके काम में बाधा डालकर उसको काम देने के नाम पर उसको शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर कर रहे थे.'