सागर। भोपाल में दमोह जिला पंचायत के वर्तमान और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा का दामन थाम लिया है. वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता के पति गौरव पटेल कांग्रेस के नेता रहे हैं. उन्होंने साल 2018 में पथरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव हार गए. अब गौरव पटेल का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जो 2023 विधानसभा चुनाव का बताया जा रहा है. इसमें गौरव पटेल अपने समर्थक से बसपा प्रत्याशी रामबाई सिंह परिहार के लिए वोट कराने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. जब गौरव पटेल अपनी जिला पंचायत अध्यक्ष पत्नी के साथ भोपाल में सदस्यता ले रहे थे, तभी उनका ये ऑडियो वायरल हुआ.
कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर मां हरसिद्धि के मंदिर कसम खाई
साल 2023 विधानसभा चुनाव के पहले पथरिया विधानसभा सीट के सभी कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर माता हरसिद्धि के मंदिर में गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि टिकट किसी को भी मिले, पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. बता दें कि कांग्रेस के समर्थन से गौरव पटेल की पत्नी रंजीता पटेल दमोह जिला पंचायत की अध्यक्ष बनी थीं. वहीं, उनके पति गौरव पटेल लंबे समय से कांग्रेस के खिलाफ काम कर रहे थे.
समर्थक से कहा-बीएसपी के पक्ष में कराएं मतदान
भाजपा में जाने से पहले उनका ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें अपने एक समर्थक से बात कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव के हाल जान रहे हैं. पथरिया विधानसभा सीट के चुनाव का हाल-चाल जानने के बाद वह अपने समर्थक से अकेले में आकर बात करने करने को कहते हैं और जैसे ही समर्थक अकेले में बात करता है तो वह अनुसूचित जाति के वोट बसपा उम्मीदवार राम बाई परिहार के पक्ष में करने की बात कह रहे हैं. जबकि उनके समर्थक भाजपा के प्रत्याशी लखन पटेल के लिए वोट डालने की बात कह रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... कांग्रेस MLA का अश्लील वीडियो वायरल, सुरेश राजे ने दी सफाई, राजनीतिक करियर तबाह करने की मिल रही धमकी |
पथरिया से कांग्रेस प्रत्याशी राव बृजेंद्र प्रताप सिंह हार गए थे
वायरल ऑडियो से साफ है कि गंगाजल लेकर गौरव पटेल ने टिकट के दावेदार पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस को जिताने के लिए माता हरसिद्धि की कसम भी खाई थी. लेकिन अब साफ हो गया कि पवित्र गंगाजल की कसम तोड़ने के साथ गौरव पटेल अपनी पार्टी से भी दगा कर रहे थे. कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए कह रहे थे. गौरतलब है कि 2023 में विधानसभा चुनाव में पथरिया से राव बृजेंद्र प्रताप सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी थे, जिन्होंने 2018 में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इसी वजह से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव पटेल चुनाव हार गए थे और बसपा की रामबाई परिहार चुनाव जीत गई थी.