ETV Bharat / state

चंडी चौपरा की मोड़ी फिल्म स्टार सलमान खान को कर चुकी प्रपोज, इस राज्य से मुंबई हैं आई - BIGG BOSS 18 CHAHAT PANDEY

चंडी चौपरा गांव की एक लड़की इन दिनों मुंबई में धमाल मचा रही है. चाहत पांडेय बिग बॉस 18 में सुर्खियां बटोर रही हैं. पर यह सफर इतना आसान नहीं था. जानिए चंडी चौपरा किस राज्य और शहर में है.

BIGG BOSS 18 CHAHAT PANDEY
चाहत मणि पांडे (instagram chahat pandey)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 3:10 PM IST

दमोह: टीवी की पॉपुलर बहू चाहत मणि पांडे बिग बॉस-18 सीजन में धमाल मचा रही हैं. चाहत ने सलमान खान को अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए सबको चौंका दिया था. 'वीकेंड का वार' में सलमान खान को शादी का प्रपोजल देने से लेकर कई मामलों में चाहत सुर्खियों में रह चुकी हैं. मध्य प्रदेस के दमोह की रहने वाली चाहत पांडेय इससे पहले एक पार्टी के बैनर तले मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

दमोह से निकलकर माया नगरी में बनाई पहचान

दमोह के एक दूरस्थ अंचल से निकलकर माया नगरी मुंबई में अपनी अलग पहचान बनाने वाली चाहत मणि पांडे बिग बॉस के नए सीजन में लाइमलाइट में बनीं हुई हैं. बिग बॉस का यह 18वां सीजन चल रहा है. बता दें कि चाहत चंडी चौपरा ग्राम की रहने वाली हैं. शुरू से ही उनके मन में बॉलीवुड में काम करने की इच्छा थी. अब उनका यह सपना साकार होता जा रहा है. इसके पहले चाहत कई सीरियल में छोटे, बड़े और मुख्य किरदार में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं.

दमोह की रहने वाली हैं चाहत पांडेय

साउथ के सिने स्टार रवि तेजा के साथ भी वे एक फिल्म में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा एक चैनल पर प्रसारित टीवी धारावाहिक मां दुर्गा में प्रमुख किरदार में भी अभिनय की क्षमता दिखा चुकी हैं. बिग बॉस में एंट्री पर उन्होंने सलमान खान को बताया कि वे जबलपुर के निकट एक छोटे से जिले दमोह की रहने वाली हैं. उनकी मां का सपना था कि वे एक्टिंग के क्षेत्र में जाकर अपनी अलग पहचान बनाएं. चाहत ने बताया कि आज वह जो कुछ भी हैं, अपनी मां के कारण हैं. मुंबई में आकर उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें:

नॉमिनेशन टास्क में अविनाश-श्रुतिका को मिली स्पेशल पावर, विवियन-चाहत के झगड़े में फंसा ये कंटेस्टेंट

विधानसभा चुनाव भी लड़ी हैं चाहत

गौरतलब है कि 2023 में हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चाहत पांडेय अपना भाग्य आजमा चुकी हैं. चाहत ने दमोह विधानसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर वाली चाहत चुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई थीं.

दमोह: टीवी की पॉपुलर बहू चाहत मणि पांडे बिग बॉस-18 सीजन में धमाल मचा रही हैं. चाहत ने सलमान खान को अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए सबको चौंका दिया था. 'वीकेंड का वार' में सलमान खान को शादी का प्रपोजल देने से लेकर कई मामलों में चाहत सुर्खियों में रह चुकी हैं. मध्य प्रदेस के दमोह की रहने वाली चाहत पांडेय इससे पहले एक पार्टी के बैनर तले मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

दमोह से निकलकर माया नगरी में बनाई पहचान

दमोह के एक दूरस्थ अंचल से निकलकर माया नगरी मुंबई में अपनी अलग पहचान बनाने वाली चाहत मणि पांडे बिग बॉस के नए सीजन में लाइमलाइट में बनीं हुई हैं. बिग बॉस का यह 18वां सीजन चल रहा है. बता दें कि चाहत चंडी चौपरा ग्राम की रहने वाली हैं. शुरू से ही उनके मन में बॉलीवुड में काम करने की इच्छा थी. अब उनका यह सपना साकार होता जा रहा है. इसके पहले चाहत कई सीरियल में छोटे, बड़े और मुख्य किरदार में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं.

दमोह की रहने वाली हैं चाहत पांडेय

साउथ के सिने स्टार रवि तेजा के साथ भी वे एक फिल्म में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा एक चैनल पर प्रसारित टीवी धारावाहिक मां दुर्गा में प्रमुख किरदार में भी अभिनय की क्षमता दिखा चुकी हैं. बिग बॉस में एंट्री पर उन्होंने सलमान खान को बताया कि वे जबलपुर के निकट एक छोटे से जिले दमोह की रहने वाली हैं. उनकी मां का सपना था कि वे एक्टिंग के क्षेत्र में जाकर अपनी अलग पहचान बनाएं. चाहत ने बताया कि आज वह जो कुछ भी हैं, अपनी मां के कारण हैं. मुंबई में आकर उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें:

नॉमिनेशन टास्क में अविनाश-श्रुतिका को मिली स्पेशल पावर, विवियन-चाहत के झगड़े में फंसा ये कंटेस्टेंट

विधानसभा चुनाव भी लड़ी हैं चाहत

गौरतलब है कि 2023 में हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चाहत पांडेय अपना भाग्य आजमा चुकी हैं. चाहत ने दमोह विधानसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर वाली चाहत चुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई थीं.

Last Updated : Oct 25, 2024, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.