गिरिडीह: 21 दिसंबर की शाम अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद (चिलगा) निवासी दामोदर यादव की निर्मम हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार मृतक के घर पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक की पत्नी से बातचीत की. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से आर्थिक सहायता दी गई.
वहीं, सीसीएल कबरीबाद माइंस का संचालन करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से 2 लाख 51 हजार रुपये की मदद की गई. जबकि मौके पर मौजूद मुखिया को ग्रामसभा कर पीड़ित परिवार को अबुआ आवास का लाभ दिलाने का निर्देश दिया.
संगठन उठाएगा एक बच्ची की पढ़ाई का खर्च
इस दौरान मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलाई जाएगी. इसके अलावा लड़कियों की पढ़ाई की व्यवस्था भी की जाएगी. मंत्री ने कहा कि मृतक की एक बेटी की पढ़ाई का खर्च झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन उठाएगा.
मानवीय पहलू को ध्यान रखे सीसीएल
इस दौरान मंत्री ने मौके पर मौजूद सीसीएल गिरिडीह महाप्रबंधक बासब चौधरी से कहा कि चूंकि जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, उसने सीसीएल की खदानों में कार्यरत अधिकारियों को बचाने के लिए अपराधियों का विरोध किया था, इसलिए इस पहलू पर गौर करना जरूरी है. ऐसे में मानवता के आधार पर इस परिवार को अधिक से अधिक सहयोग मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन इस मामले को लेकर सीसीएल के सीएमडी को पत्र लिखकर पूरे पहलू की जानकारी दे, ताकि इस परिवार को अधिक से अधिक मदद मिल सके.
अभियुक्तों को सजा मिले इस पर रहे ध्यान
मंत्री सुदिव्य ने भी यहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है. हालांकि प्रशासन ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आरोपियों को कैसे सजा मिले, मृतक की बेटियों और परिवार को कैसे मदद मिल सके, इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
ये रहे मौजूद
इस दौरान सीसीएल महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, मुफस्सिल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, सीसीएल अधिकारी श्रवण कुमार, अनिल पासवान, आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डु यादव, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हरगौरी साहू, सचिव तेजलाल मंडल, मौके पर झामुमो नेता शाहनवाज अंसारी, दिलीप मंडल, दिलीप रजक, जगत पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र दास, रंजीत यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:
अपराधियों का दुस्साहस, पहले मांगी सिगरेट फिर चेहरे पर मार दी गोली!
पलामू में नर्तकी की गोली मारकर हत्या, पुलिस के शिकंजे में आरोपी