ETV Bharat / state

Rajasthan: खेत में पशु चराने का विरोध किया, तो दलित महिला की दबंगों ने पीटकर कर दी हत्या, तीन बेटे भी घायल

धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र में एक दलित महिला की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका के तीन बेटे भी घायल हो गए.

Dalit woman beaten to death in attack
दलित महिला की दबंगों ने पीटकर कर दी हत्या (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2024, 3:58 PM IST

धौलपुर: जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के कुर्रीन का पुरा गांव में दलित महिला ने बाजरे की फसल में पशु चराने का विरोध किया, तो दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी. स्थानीय पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया है. आरोपियों के हमले में मृतक महिला के तीन पुत्र एवं एक महिला भी घायल हुई है.

परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम को कुर्रीन का पुरा गांव निवासी देवेंद्र और सरनाम पक्ष के लोगों ने दलित महिला 60 वर्षीय रामो पत्नी रामबाबू जाटव की बाजरे की फसल में पशुओं को चरने के लिए घुसा दिया था. जब दलित महिला ने विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. मारपीट के बाद दलित महिला अपने परिवार के सदस्यों को खेत से घर ले गई. इसके बावजूद आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.

पढ़ें: बड़ा खुलासा : जिसे खेत जोतने को दिया, उसी ने कर दी होमगार्ड की निर्मम हत्या, तीन गिरफ्तार - Home Guard Massacre

बुधवार को दबंग देवेंद्र और सरनाम पक्ष के करीब एक दर्जन लोग लाठी-डंडे एवं सरियों से लैस होकर फिर से दलित महिला रामो के घर पर पहुंच गए. आरोपियों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में रामो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका पुत्र अस्तबीर, ताराचंद्र, किशन सहित सूरजवती पत्नी योगेश घायल हो गए. आरोपी फायरिंग कर फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी शैतान सिंह ने डेड बॉडी को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में रखवा दिया है.

पढ़ें: युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले मे प्रेमिका सहित 6 गिरफ्तार - 6 arrested including girlfriend

थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों ने गांव के पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. घटना के तुरंत बाद हमलावर पुलिस की भनक लगते ही गांव से फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

धौलपुर: जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के कुर्रीन का पुरा गांव में दलित महिला ने बाजरे की फसल में पशु चराने का विरोध किया, तो दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी. स्थानीय पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया है. आरोपियों के हमले में मृतक महिला के तीन पुत्र एवं एक महिला भी घायल हुई है.

परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम को कुर्रीन का पुरा गांव निवासी देवेंद्र और सरनाम पक्ष के लोगों ने दलित महिला 60 वर्षीय रामो पत्नी रामबाबू जाटव की बाजरे की फसल में पशुओं को चरने के लिए घुसा दिया था. जब दलित महिला ने विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. मारपीट के बाद दलित महिला अपने परिवार के सदस्यों को खेत से घर ले गई. इसके बावजूद आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.

पढ़ें: बड़ा खुलासा : जिसे खेत जोतने को दिया, उसी ने कर दी होमगार्ड की निर्मम हत्या, तीन गिरफ्तार - Home Guard Massacre

बुधवार को दबंग देवेंद्र और सरनाम पक्ष के करीब एक दर्जन लोग लाठी-डंडे एवं सरियों से लैस होकर फिर से दलित महिला रामो के घर पर पहुंच गए. आरोपियों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में रामो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका पुत्र अस्तबीर, ताराचंद्र, किशन सहित सूरजवती पत्नी योगेश घायल हो गए. आरोपी फायरिंग कर फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी शैतान सिंह ने डेड बॉडी को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में रखवा दिया है.

पढ़ें: युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले मे प्रेमिका सहित 6 गिरफ्तार - 6 arrested including girlfriend

थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों ने गांव के पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. घटना के तुरंत बाद हमलावर पुलिस की भनक लगते ही गांव से फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.