झालावाड़. जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र में एक दलित युवती ने गांव के ही युवक पर ब्लैकमेल कर लंबे समय से उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी द्वारा उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए गए, जिसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे बीते कुछ वर्षों से आरोपी लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. अब घटना से आहत पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए खुद का वीडियो भी जारी किया है. इधर शिकायत मिलने के बाद पनवाड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर युवक को डिटेन कर लिया है.
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पनवाड़ थाना क्षेत्र में दलित युवती के द्वारा गांव के एक युवक पर उसे ब्लैकमेल करने तथा उसके न्यूड कंटेंट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत मिली है. जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर युवक को डिटेन कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. एसपी ने प्रकरण में किसी अन्य पीड़िता के शामिल होने से इनकार किया है. इधर घटना की जानकारी लगने के बाद हिंदू संगठनों में भी भारी आक्रोश है. विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने मेल के माध्यम से कोटा आईजी रविदत्त गौड़ को परिवाद भेजकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.