ETV Bharat / state

बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों ने उगली आग, कस्बे को बंद रख राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - RALLY AGAINST BANGLADESH

झालावाड़ के डग कस्बे में शनिवार को बंद रखा गया. इस दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया.

Rally against Bangladesh
बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों की रैली (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 6:54 PM IST

झालावाड़: डग कस्बे में शनिवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार, हमलों व उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने विशाल रैली निकाल जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठनों ने डग कस्बे को बंद रखने का आह्वान किया था. कस्बे में शनिवार को बंद का सुबह से ही व्यापक असर देखने को मिला. व्यापारियों ने स्वत: स्फूर्त अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से अलग रखा गया था.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ निकाली रैली (ETV Bharat Jhalawar)

बाद में सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में कस्बे के व्यापारियों और नागरिकों ने शहर के गायत्री शक्तिपीठ से एक आक्रोश रैली निकाली व पुलिस थाने पहुंचकर डीएसपी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी शंकर सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद से वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है.

पढ़ें: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले-हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत को कड़ा संदेश देने की जरूरत

वहां महिलाओं, बच्चों के साथ मंदिर के पुजारियों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. वहीं इस्कॉन मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों के संतों को परेशान करने के उद्देश्य से गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है. ऐसे में देश के सनातन संस्कृति वाले लोग इस तरह के हमलो से बेहद आहत हैं. सारे मामले में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर भारत सरकार से बांग्लादेशी हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने की मांग की है.

झालावाड़: डग कस्बे में शनिवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार, हमलों व उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने विशाल रैली निकाल जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठनों ने डग कस्बे को बंद रखने का आह्वान किया था. कस्बे में शनिवार को बंद का सुबह से ही व्यापक असर देखने को मिला. व्यापारियों ने स्वत: स्फूर्त अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से अलग रखा गया था.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ निकाली रैली (ETV Bharat Jhalawar)

बाद में सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में कस्बे के व्यापारियों और नागरिकों ने शहर के गायत्री शक्तिपीठ से एक आक्रोश रैली निकाली व पुलिस थाने पहुंचकर डीएसपी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी शंकर सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद से वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है.

पढ़ें: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले-हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत को कड़ा संदेश देने की जरूरत

वहां महिलाओं, बच्चों के साथ मंदिर के पुजारियों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. वहीं इस्कॉन मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों के संतों को परेशान करने के उद्देश्य से गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है. ऐसे में देश के सनातन संस्कृति वाले लोग इस तरह के हमलो से बेहद आहत हैं. सारे मामले में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर भारत सरकार से बांग्लादेशी हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.