गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला में भीड़ भाड़ वाले अमरकंटक चौक मंगली बाजार इलाके में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जिसमे साइकिल से घर जा रहे दाबेली दुकान संचालक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. घटना में युवक को गंभीर चोट आई है. हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया.
क्या है पूरा मामला: गौरेला के कमानिया गेट के पास गिरधारी सोनी और लवकुश सोनी दोनों भाई दाबेली की दुकान लगाते हैं. 24 नवंबर को दाबेली खाने और पैसा ना देने को लेकर उनका विवाद कान्हा नामदेव नाम के व्यक्ति से हो गया. गिरधारी और लवकुश ने मिलकर कान्हा नामदेव पर चाकू से हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कुछ दिनों पहले ही दोनों भाई जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आए.
बदला लेने आरोपी ने चाकू से किया हमला: इधर विवाद के बाद घायल कान्हा नामदेव उनके जेल से बाहर आने के बाद उनसे बदला लेने की ठान ली. सोमवार को गौरेला के भीड़भाड़ वाले अमरकंटक चौक मंगली बाजार के पास साइकिल से घर जाने के दौरान कान्हा नामदेव ने गिरधारी सोनी पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हाल में गिरधारी सोनी को अस्पताल भेजा गया.
गौरेला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: जीपीएम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि गौरेला थानाक्षेत्र में अमरकंटक चौक में पुरानी रंजिश को लेकर घटना हुई है. इसमें कान्हा नामदेव जो पिछली बार चाकूबाजी की घटना हुई थी. उसका जो आरोपी गिरधारी हफ्ते भर पहले रिहा हुआ था. उसी रंजिश में कान्हा नामदेव ने गिरधारी पर हमला कर दिया. पीठ पर दो तीन जगह हमले के निशान है. चोट गहरी नहीं है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. रिमांड पर भेजा जाएगा.