जमुईः बिहार के जमुई में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में सात दुकानें जलकर राख हो गयी. घटना जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा मुख्य चौक के समीप की है. चाय बनाने के दौरान दुकान में रखी सिलेंडर में आग लग गई. आग लगते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकामबाब रहे.
7 दुकानें जलकर राखः जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सिकंदरा निवासी सुरेंद्र पंडित अपनी चाय की दुकान में था. चाय बनाने को लेकर गैस चूल्हा जलाते ही गैस सिलेंडर में लीकेज रहने के कारण आग लग गई. इस घटना में चाय दुकानदार भी झुलस गया. आग की लपट तेज थी कि बगल में सैलून, आलू, मिठाई व फूल की दुकान सहित सात दुकानें जल कर राख हो गयी.
आनन फानन में आग बहुझायाः सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग इधर-ऊधर भागने लगे. आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सिकंदरा थाने को दी गई. मिनी दमकल वाहन के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक सात दुकानें जल गई और लाखों का नुकसान हो गया. सिकंदरा थाने की सूचना के बाद जमुई से दो और मिनी दमकल को भेजा गया. इसके बाद आग को बुझाया जा सका.
अन्य दुकानों को हो सकता था नुकसानः सिकंदरा निवासी सुरेंद्र पंडित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दुकानदार ने बताया कि चाय बनाने के दौरान अचानकर आग पकड़ लिया इस कारण हादसा हो गया. हालांकि समय रहते काबू पा लिया गया नहीं तो अन्य दुकानों को चपेट में ले सकता था.
यह भी पढ़ेंः गैस सिलेंडर में आग लगने से जमुई में बड़ा हादसा, एक व्यक्ति की मौत, तीन बच्चे झुलसे - One died due to fire in cylinder