झज्जर: बहादुरगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया. ढाबे में खाना बनाते वक्त दो एलपीजी सिलेंडर धमाके के साथ फट गए. इस हादसे में ढाबे में काम करने वाले कर्मचारियों समेत 9 लोग झुलस गए. आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया. 9 में से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनके शरीर का करीब 50% हिस्सा आग की वजह से झुलस गया है.
ढाबे में रखे सिलेंडर ब्लास्ट: मामला बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र का है. मेट्रो पिलर 770 के सामने लंबे समय से ढाबा चल रहा था. देर रात यहां एक के बाद एक करके दो एलपीजी सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. तेज धमाके के साथ लगी आग के कारण ढाबे में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ नौ लोग झुलस गए. धमाके की आवाज सुनते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिसने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
हादसे में 9 लोग झुलसे: अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. उनके शरीर का करीब 50% हिस्सा आग की वजह से झुलस गया है. वहीं धमाके के बाद हुई भगदड़ के कारण एक व्यक्ति का पैर भी टूट गया. सभी घायलों को फिलहाल अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है. सिलेंडर ब्लास्ट के कारण ढाबे के भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
हादसा उस समय हुआ जब ढाबे में खाना बनाने का काम किया जा रहा था. अचानक हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बहादुरगढ़ पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
ये भी पढ़ें- प्रचंड गर्मी का प्रहार...हरियाणा के फरीदाबाद में 6 लोगों की गई जान - Death in Heatwave