आगरा: आगरा के सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत काशीराम योजना के एक फ्लैट (Cylinder blast in Agra Kashiram Yojana Flat ) में खाना बनाते समय सिलेंडर फट गया. इससे फ्लैट की दीवार उड़ गई. तकरीबन चार फ्लैट में सिलेंडर फटने से नुकसान हुआ है. इस हादसे में चार लोग घायल हो गये. उनको उपचार के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![आगरा में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा: फ्लैट की दीवार उड़ी, चार लोग घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-01-2024/up-agr-cylinderexplodesinkashiramyojanaflatfourpeopleinjured_26012024124526_2601f_1706253326_555.jpg)
खाना बनाते समय फटा सिलेंडर: आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत शास्त्रीपुरम स्थित काशीराम आवास योजना के एक फ्लैट में शुक्रवार सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. धमाका इतनी जोरदार था कि आवासीय योजना में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आये. सिलेंडर फटने की वजह से फ्लैट की दीवार और बालकनी की बॉउंड्री वॉल सड़क पर आ गिरी.
![आगरा में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा: फ्लैट की दीवार उड़ी, चार लोग घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-01-2024/up-agr-cylinderexplodesinkashiramyojanaflatfourpeopleinjured_26012024124526_2601f_1706253326_194.jpg)
सूचना मिलने पर थाना सिकंदरा पुलिस भी पहुंच गयी. फ्लैट में लोग फंसे हुए थे. उन्हें पुलिस ने लोगों की सहायता से बाहर निकाला. इस हादसें में चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया. सिलेंडर फटने से पूरी बिल्डिंग के चार फ्लैट्स को नुकसान हुआ है. पुलिस ने सभी फ्लैट्स खाली करा लिये हैं.
![आगरा में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा: फ्लैट की दीवार उड़ी, चार लोग घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-01-2024/up-agr-cylinderexplodesinkashiramyojanaflatfourpeopleinjured_26012024165411_2601f_1706268251_955.jpg)
ऐसे हुआ हादसा: काशीराम आवासीय योजना में रहने वाले लखन ने बताया कि सुबह 10 बजे करीब अचानक से धमाका हुआ. ऐसा लगा जैसे कोई बम फट गया है. सभी अपने घरों से बाहर निकल आए. बाहर आकर देखा, तो फ्लैट 16/31 में दिलीप कुमार के घर की दीवार गिर गयी थी. घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थीं. दिलीप की पत्नी विमला देवी खाना बना रही थी. तभी सिलेंडर फट गया.
घर में उनकी बेटी स्नेहा, प्रियंका और मुकेश मौजूद थे. इस हादसे में दिलीप के घर के चार लोग झुलस गये थे. उनको पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. दिलीप के घर के अलावा तीन अन्य घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस धीरे-धीरे लोगो का सामान बाहर निकलवा रही है. पूरी बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है.
पुलिस का यह है कहना: इस मामले में थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि सुबह शास्त्रीपुरम इलाके में मौजूद काशीराम आवासीय योजना के फ्लैट में सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी. पुलिस ने रेस्क्यू कार्य किया. आग में झुलसे घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने बताया कि सभी 40 प्रतिशत तक जल गए हैं. उनका उपचार जारी है. पुलिस पूरी बिल्डिंग को खाली करा रही है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में पिता ने 3 महीने की बेटी को गला दबाकर मार डाला, चौकाने वाली वजह आयी सामने