लखनऊ : हुसैनगंज थानांतर्गत महावीरपुरी काॅलोनी में स्थित एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इसके बाद पूरा घर भरभरा कर ढह गया. मकान ढहने से मलबे में दो बच्चों समेत 11 लोग दब गए. सभी घायलों को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. सोमवार करीब साढ़े सात बजे केकेसी कॉलेज के पीछे महावीरपुरा काॅलोनी में दो मंजिला घर में सिलेंडर फट गया. इस हादसे में पूरा घर जमींदोज हो गया. जिससे घर में मौजूद 11लोग मलबे के नीचे दब गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर विभाग के कर्मी पहुंचे और रेक्स्यू कर सभी लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हुसैनगंज इंस्पेक्टर के मुताबिक ब्लास्ट में घायल चार लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी लोग गंभीर रूप से जल गए है, जिनका इलाज किया जा रहा है.
एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन : सोमवार शाम करीब 7.30 बजे हुसैनगंज थानांतर्गत केकेसी महावीरपुरी कॉलोनी स्थित एक मकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे दो मंजिला मकान ढहा गया. सूचना पर हजरतगंज फायर स्टेशन से घटनास्थल पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में मलबे में दबे 11 लोगों से सुरक्षित बाहर निकला गया. पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक हादसा सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है.
किराएदार का सिलेंडर फटा : हुसैनगंज थाना प्रभारी के मुताबिक महावीरपुरी कालोनी में जगतराम दुबे (80) अपनी पत्नी नीलम, बेटे गंगा सागर, बहू सरस्वती समेत अन्य परिवार साथ रहते हैं. तीन महीने पहले उन्होंने मकान के अंडर ग्राउंड फ्लोर पर चार किराएदार रखे थे, जो रेलवे स्टेशन पर सामान बेचते हैं. सोमवार को साढ़े सात बजे अंडर ग्राउंड में एक छोटा सिलेंडर अज्ञात कारणों से फट गया था. जिसके बाद यह हादसा हुआ. घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें : Watch : लखनऊ में आक्सीजन सिलिंडर फटने से ड्राइवर की मौत, हेल्पर की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : बेटे ने पहले मां पर किया चाकू से हमला फिर घर के सिलेंडर में लगा दी आग, ब्लास्ट में बहन की मौत