लखनऊ: पिछले 24 घंटे में मानसून कमजोर हो जाने के कारण लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सूखे जैसी स्थिति रही. इस बीच पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहे "यागी" तूफान का असर अब यूपी के मौसम पर भी पड़ने की संभावना है, जिसके चलते मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले तीन दिन यानी 72 घंटे तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने तूफानी बारिश होने की संभावना जताई है.
यूपी के 30 जिलों में वज्रपात की संभावना: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.3 के सापेक्ष 2.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 64% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के हिसाब से 0.1 मिनी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 99% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 4.2 के सापेक्ष 5.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% अधिक है.
यूपी में एक जून से 15 सितंबर तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 692 के सापेक्ष 640 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 7% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 734 के सापेक्ष 620 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 632 के सापेक्ष 670 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान से 6% अधिक है.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे, धूप खिली रही. दोपहर बाद कुछ स्थानों पर बादल भी छाए रहे. रविवार को लखनऊ में बारिश नहीं हुई. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का बलिया जिला रहा सबसे गर्म: रविवार को उत्तर प्रदेश का बलिया सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा है.
यूपी में यागी तूफान का असर: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'यागी' तूफान के 15 सितंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा 16 सितंबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप 15-18 सितंबर के दौरान प्रदेश के दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके प्रभाव से लखनऊ में 16 सितंबर को हल्की जबकि 17-18 सितंबर को कई जगहों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 19 सितंबर से इसके प्रभाव में कमी आनी आरम्भ हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में 3 परिवार के 24 लोग बाढ़ में 36 घंटे से फंसे; NDRF-SDRF ने 2 घंटे में किया रेस्क्यू