भोपाल: मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है, पिछले कई दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर थम सा गया है. लगने लगा था कि मानसून की मध्य प्रदेश से विदाई होने जा रही है. लेकिन चक्रवाती तूफान की आहट ने एक बार फिर सबको चौंका दिया. आईएमडी ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान का मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में असर देखा जा सकता है. 21 सितंबर से चक्रवाती तूफान के आने के आसार हैं.
मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान का असर
देश में अभी बारिश का दौर पूरी तरह से थमा नहीं था कि आईएमडी ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में 21 सितंबर को चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. इसके बाद चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है. जिसके चलते बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम और मध्य पश्चिम हिस्से में 23 सितंबर से नमी रहने के आसार हैं. इस दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल सकता है. जिससे कई कई जिलों में बारिश की संभावना है.
Rainfall Warning : 24th to 27th September 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 21, 2024
वर्षा की चेतावनी : 24th से 27th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Nagaland #manipura #AndhraPradesh #mizoram #tripura #karnataka #telangana #TamilNadu #chhattisgarh #assam #meghalaya… pic.twitter.com/IFGg7eGPep
मॉनसून की विदाई से पहले इतने दिन की बारिश बाकी, जान लें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम समय से पहले वापस लौट सकता है मॉनसून, 20 सितंबर के बाद बेचैन करने वाली उमस और गर्मी |
मध्य प्रदेश में इस साल बारिश ने मचाया तांडव
मध्य प्रदेश में इस साल भीषण बारिश हुई. सबसे बुरा हाल ग्वालियर चंबल अंचल का रहा. यहां बारिश ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. नदी नाले उफनाए हुए थे. निचले इलाकों में घरों तक में पानी पहुंच गया था. इस भीषण बारिश ने कई लोगों की जान ले ली है. हालात यहां तक हो गए थे कि बार बार बच्चों की स्कूलों की छुट्टी करना पड़ा. लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. खेतों में खड़ी किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. लेकिन कुछ दिनों ने बारिश का दौर थम गया है, जिससे किसानों सहित आम जनता ने राहत की सांस ली. लेकिन अब नया चक्रवाती तूफान फिर डराने लगा है.