रायपुर: चक्रवात तूफान दाना को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हाई अलर्ट है. इसके साथ साथ छत्तीसगढ़, झारखंड और आंध्रा में भी टीमें अलर्ट मोड पर है. साइक्लोन दाना का असर छत्तीसगढ़ में परिवहन सेवा पर पड़ा है. सबसे ज्यादा असर रेल सेवाओं पर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को रेलवे की तरफ से बयान जारी कर कुल 9 ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी गई थी. बुधवार को रेलवे की तरफ से कुल 14 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. यह ट्रेने छत्तीसगढ़ से होकर चलती हैं.
जानिए कौन कौन सी ट्रेनें हुई रद्द ? : रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया को जानकारी की है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुर-सूरत एक्सप्रेस, पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस और पुरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेंगी. इसके अलावा विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस और पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को रद्द रहेंगी, जबकि ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस और सूरत-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को रद्द की गई थी. अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को और अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को रद्द कर दी गई है.
मौसम विभाग ने दाना को लेकर क्या कहा?: मौसम विभाग ने दाना तूफान को लेकर जानकारी दी है कि यह गुरुवार को ओडिशा के केंद्रपारा में टकरा सकता है. ओडिशा के सभी समुंद्री इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ओडिशा में चक्रवात शुक्रवार की सुबह भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर दस्तक देगा. किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए ओडिशा में एनडीआरएफ की 20 टीमें और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की 17 टीमें तैनात की गई है.