ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में दाना लायेगा तबाही की बारिश!, पहले पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, फिर कड़ाके की ठंड

दाना तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग का अलर्ट. मध्यप्रदेश के कई जिलों में वर्षा की संभावना है.

Cyclone Dana effect in MP
मध्य प्रदेश में तबाही लाएगा दाना (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 8:53 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 9:12 PM IST

भोपाल: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात 'दाना' 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि में ओडिशा के तट से टकराएगा. इससे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार और तमिलनाडू समेत 7 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि 'दाना' का असर मध्यप्रदेश में कमजोर रहेगा. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे. वहीं रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को खिलेगी धूप
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''मध्यप्रदेश में दाना को कोई खास असर नहीं होगा. हालांकि पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में 24-25 अक्टूबर को आंधी के साथ बारिश का अनुमान है.'' वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''24 अक्टूबर की मध्यरात्रि में दाना तूफान ओडिशा के तटीय क्षेत्रों तक पहुंचेगा. ऐसे में मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित चक्रवर्ती तूफान दाना उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए वर्तमान में 16.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 89.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में केंद्रित है. जिसके चलते जबलपुर-रीवा समेत 15 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. 29 और 30 अक्टूबर के आसपास दाना तूफान का जबरदस्त असर देखने को मिल सकता है.''

Also Read:

दाना 'दानव' बन मध्य प्रदेश की ओर 120 की रफ्तार से दौड़ा, 24 घंटे में बरसेगा बारिश का कहर

मध्यप्रदेश में पड़ेगी कश्मीर जैसी ठंड, शरीर के साथ रूह भी कांप उठेगी, मौसम विभाग की चेतावनी

दाना के प्रभाव से बढ़ी गर्मी, फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान दाना के असर ने ग्वालियर में सर्दी को रोक लिया है. दिन में धूप की चुभन बढ़ी है, जबकि रात में भी ठंडक कम हो रही है. बंगाल की खाड़ी के सक्रिय होने से सर्दी लेट हो गई है. अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसून विदा हो गया था. मानसून प्रदेश भी जा चुका है. प्रदेश के दूसरे हिस्सों कुछ जिलों में मानसून सामान्य हो गया है. रात में ठंडक बढ़ गई, लेकिन ग्वालियर सहित अंचल का मौसम लोगों को बेहाल कर रहा है. मानसून के विदा होने के बाद अक्टूबर के मध्य से रात के तापमान में गिरावट शुरू हो जाती थी. इस बार वैसी स्थिति नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दीपावली बाद ठंड की दस्तक हो सकती है.

भोपाल: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात 'दाना' 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि में ओडिशा के तट से टकराएगा. इससे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार और तमिलनाडू समेत 7 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि 'दाना' का असर मध्यप्रदेश में कमजोर रहेगा. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे. वहीं रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को खिलेगी धूप
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''मध्यप्रदेश में दाना को कोई खास असर नहीं होगा. हालांकि पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में 24-25 अक्टूबर को आंधी के साथ बारिश का अनुमान है.'' वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''24 अक्टूबर की मध्यरात्रि में दाना तूफान ओडिशा के तटीय क्षेत्रों तक पहुंचेगा. ऐसे में मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित चक्रवर्ती तूफान दाना उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए वर्तमान में 16.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 89.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में केंद्रित है. जिसके चलते जबलपुर-रीवा समेत 15 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. 29 और 30 अक्टूबर के आसपास दाना तूफान का जबरदस्त असर देखने को मिल सकता है.''

Also Read:

दाना 'दानव' बन मध्य प्रदेश की ओर 120 की रफ्तार से दौड़ा, 24 घंटे में बरसेगा बारिश का कहर

मध्यप्रदेश में पड़ेगी कश्मीर जैसी ठंड, शरीर के साथ रूह भी कांप उठेगी, मौसम विभाग की चेतावनी

दाना के प्रभाव से बढ़ी गर्मी, फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान दाना के असर ने ग्वालियर में सर्दी को रोक लिया है. दिन में धूप की चुभन बढ़ी है, जबकि रात में भी ठंडक कम हो रही है. बंगाल की खाड़ी के सक्रिय होने से सर्दी लेट हो गई है. अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसून विदा हो गया था. मानसून प्रदेश भी जा चुका है. प्रदेश के दूसरे हिस्सों कुछ जिलों में मानसून सामान्य हो गया है. रात में ठंडक बढ़ गई, लेकिन ग्वालियर सहित अंचल का मौसम लोगों को बेहाल कर रहा है. मानसून के विदा होने के बाद अक्टूबर के मध्य से रात के तापमान में गिरावट शुरू हो जाती थी. इस बार वैसी स्थिति नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दीपावली बाद ठंड की दस्तक हो सकती है.

Last Updated : Oct 24, 2024, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.