ETV Bharat / state

दिल्ली में साइक्लिंग क्लब के सदस्यों को बेकाबू पिकअप ने मारी टक्कर, महिला की मौत - road accidents in delhi

Cycling club members hit by pickup: दिल्ली में आए दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला दक्षिण-पश्चिम दिल्ली का है, जहां पिकअप वाहन ने तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए.

road accidents in delhi
road accidents in delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 3, 2024, 7:00 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में एक पिकअप द्वारा तीन लोगों को टक्कर मारे जाने की घटना सामने आई है. दरअसल दक्षिण-पश्चिम जिले के सफदरजंग एनक्लेव इलाके में नोएडा से दिल्ली आए साइक्लिंग करने आए समूह के तीन लोगों को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में रखवाया. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिनके नाम अमिताभ शर्मा और निशांत हैं. वहीं मृतक महिला की पहचान प्रीति गुप्ता के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर 77 निवासी 56 वर्षीय अमिताभ शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनका सेवेन एक्ससीसी नोएडा नामक एक साइक्लिंग क्लब है. शनिवार को उनके साइक्लिंग क्लब ने सेक्टर 101 नोएडा से धौला कुआं तक जाने और वहां से वापस आने की योजना बनाई थी. हालांकि सुबह लगभग 6.00 बजे बूंदाबांदी होने पर उन लोगों ने एम्स फ्लाईओवर से वापस लौटने का फैसला किया. ये लोग आईएनए की ओर मुड़ने से पहले फ्लाईओवर पर अपनी साइकिलों के साथ सड़क पार करने के लिए इंतजार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-अलीपुर के मोहम्मदपुर गांव में दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही, 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से शख्स की दर्दनाक मौत

समूह के पांच सदस्यों ने सड़क पार कर लिया, जबकि तीन लोग फ्लाईओवर पर ही बाईं ओर रुके रहे. इस दौरान एक पिकअप प्रीति को जोरदार टक्कर मार दी. समूह के अन्य लोगों ने देखा कि प्रीति को कुचल दिया गया है. वहीं आरोपी वाहन चालक यह देखकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. आरोपी की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें-बदरपुर फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी में एक पिकअप द्वारा तीन लोगों को टक्कर मारे जाने की घटना सामने आई है. दरअसल दक्षिण-पश्चिम जिले के सफदरजंग एनक्लेव इलाके में नोएडा से दिल्ली आए साइक्लिंग करने आए समूह के तीन लोगों को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में रखवाया. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिनके नाम अमिताभ शर्मा और निशांत हैं. वहीं मृतक महिला की पहचान प्रीति गुप्ता के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर 77 निवासी 56 वर्षीय अमिताभ शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनका सेवेन एक्ससीसी नोएडा नामक एक साइक्लिंग क्लब है. शनिवार को उनके साइक्लिंग क्लब ने सेक्टर 101 नोएडा से धौला कुआं तक जाने और वहां से वापस आने की योजना बनाई थी. हालांकि सुबह लगभग 6.00 बजे बूंदाबांदी होने पर उन लोगों ने एम्स फ्लाईओवर से वापस लौटने का फैसला किया. ये लोग आईएनए की ओर मुड़ने से पहले फ्लाईओवर पर अपनी साइकिलों के साथ सड़क पार करने के लिए इंतजार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-अलीपुर के मोहम्मदपुर गांव में दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही, 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से शख्स की दर्दनाक मौत

समूह के पांच सदस्यों ने सड़क पार कर लिया, जबकि तीन लोग फ्लाईओवर पर ही बाईं ओर रुके रहे. इस दौरान एक पिकअप प्रीति को जोरदार टक्कर मार दी. समूह के अन्य लोगों ने देखा कि प्रीति को कुचल दिया गया है. वहीं आरोपी वाहन चालक यह देखकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. आरोपी की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें-बदरपुर फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.