फरीदाबाद: स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर 53 लाख 15 हजार 247 की ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह के पांच सदस्यों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत ने बताया कि चांद सुपारी नाम के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें उसने कहा था कि उसके साथ स्टॉक मार्केट के नाम पर ठगी हुई है. साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर नंबर 36 दर्ज करते हुए जांच को आगे बढ़ाया तो पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया.
फरीदाबाद में 5 साइबर ठग गिरफ्तार: साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों से 60 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन समेत 400 मोबाइल सिम बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान अंकित, शमीम, सौरभ, रोशन तथा दिव्यांशु ठक्कर के रूप में हुई है. जो मूल रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा गुजरात के रहने वाले हैं. एसीपी अभिमन्यु ने बताया कि इसका मास्टरमाइंड रोशन है. जो बुआ बकला गांव जिला भोजपुर बिहार का रहने वाला है. इसके अलावा आरोपी सौरव को गिरफ्तार किया गया.
400 मोबाइल सिम बरामद: सौरव बड़ी संख्या में मासूम लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे सिम अरेंज करता था और वो उसे सिम को अंकित वर्मा को दे देता था. अंकित वर्मा अहमदाबाद में एक व्यक्ति को सिम सप्लाई करता था और वो उन सिम को दुबई और अन्य देशों में भिजवा दिया था. इस केस में पुलिस ने सौरव से 400 मोबाइल सिम बरामद है, जो होने वाली ठगी में इस्तेमाल की जानी थी. कुछ सिम इस्तेमाल की जा चुकी थी.
स्टॉक मार्केट में शेयर इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी: एसीपी अभिमन्यु ने बताया कि पांचों आरोपियों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष है. पहले आरोपियों ने स्टॉक मार्केट में शेयर इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया. फिर इसमें 115 लोगों को जोड़ा गया. इसके अलावा फर्जी वेबसाइट, प्राइवेट placement.com में का अकाउंट खुलवाया. जिसमें लगातार शिकायतकर्ता के पैसों में वृद्धि होती दिखाई दी. व्हाट्सएप ग्रुप पर लोग इस इन्वेस्टमेंट में रोजाना फायदा दिखते थे. इसके झांसे में शिकायतकर्ता आ गया.