मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग इतने बेखौफ हो गए हैं कि, वीवीआईपी को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इसके शिकंजे में अब प्रदेश के मंत्री भी आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला शुक्रवार को मिर्जापुर से सामने आया. जहां यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नाम का फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया. इस फेक अकाउंट के जरिए मंत्री के परिचितों के पास मैसेज भेजकर मोबाइल नंबर मांग रहा है और फ्रॉड की नीयत से लिंक पर क्लिक करने को बोल रहा है. हालांकि, एक परिचित को जैसे ही इस बात का शक हुआ कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नाम से फेक मैसेज भेजा जा रहा है, इस मामले को लेकर अपना दल एस के नेता दुर्गेश पटेल ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को जानकारी दी. साथ ही मिर्जापुर के देहात कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें :साइबर किडनैपिंग : सावधान, आप भी हो सकते हैं इसके शिकार, जानें बचने के लिए क्या करें