ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने युवती और उसके दोस्त की बनाई अश्लील फोटो, फिर मांगी मोटी रकम - cyber thugs blackmail girl - CYBER THUGS BLACKMAIL GIRL

देहरादून में साइबर क्राइम का बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने इस बार युवती और उसके दोस्त की एडिट कर अश्लील फोटो बनाई और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर युवती से मोटी रकम की मांग की.

dehradun
कॉन्सेप्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 5:54 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 6:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में युवती और उसके दोस्त की अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में की है, जिसके बाद पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता देहरादून की ही रहने वाली है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके फेसबुक अकाउंट पर पिछले महीने 18 जून को अश्लील मैसेज और कुछ आपत्तिजनक फोटो भेजी गई थी. यह मैसेज अमित बाबा नाम के यूजर से आया था. इसके बाद युवती के व्हाट्सएप नंबर पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया था. मैजेस के कुछ दिनों बाद उसी नंबर से कुछ फोटो भेजी गई. यह फोटो युवती और उसके दोस्त की एडिट कर आपत्तिजनक स्थिति में बनाई गई थी.

आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए डिलीट करने के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की है. युवती ने रकम देने से मना कर दिया. आरोप है कि तभी से अलग-अलग अनजान नंबरों से फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए कॉल आती रही. आखिर में परेशान होकर युवती ने साइबर खाने में शिकायत दर्ज कराई.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में जांच होने के बाद कोतवाली पटेल नगर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही युवती पर आए व्हाट्सएप नंबरों की जांच की रही है.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में युवती और उसके दोस्त की अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में की है, जिसके बाद पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता देहरादून की ही रहने वाली है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके फेसबुक अकाउंट पर पिछले महीने 18 जून को अश्लील मैसेज और कुछ आपत्तिजनक फोटो भेजी गई थी. यह मैसेज अमित बाबा नाम के यूजर से आया था. इसके बाद युवती के व्हाट्सएप नंबर पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया था. मैजेस के कुछ दिनों बाद उसी नंबर से कुछ फोटो भेजी गई. यह फोटो युवती और उसके दोस्त की एडिट कर आपत्तिजनक स्थिति में बनाई गई थी.

आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए डिलीट करने के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की है. युवती ने रकम देने से मना कर दिया. आरोप है कि तभी से अलग-अलग अनजान नंबरों से फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए कॉल आती रही. आखिर में परेशान होकर युवती ने साइबर खाने में शिकायत दर्ज कराई.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में जांच होने के बाद कोतवाली पटेल नगर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही युवती पर आए व्हाट्सएप नंबरों की जांच की रही है.

पढ़ें---

Last Updated : Jul 17, 2024, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.