फर्रुखाबाद : पीएम किसान योजना के नाम से फर्जी एप के जरिेए साइबर ठग किसानों का बैंक खाता खाली कर रहे हैं. एप मोबाइल में इंस्टॉल के दौरान एक ओटोपी आता है. किसानों से ओटीपी पूछकर साइबर ठग उनका खाता खाली कर रहे हैं. उप निदेशक कृषि ने इस तरह के एप को इंस्टाल न करने और सचेत रहने की सलाह जारी की है. किसान pmkisan.gov.in पर जाकर कोई भी जानकारी लें.
जिला सूचना अधिकारी, फर्रुखाबाद ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फर्जी एप के बारे में बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस एप के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी ली जा सकती है. बताते हैं कि फर्जी एप डाउनलोड करने के बाद ओटीपी मांगा जाता है और इसके बाद किसान का बैंक खाता खाली कर दिया जाता है. किसानों से अनुरोध किया गया है कि ऐसे में किसी ऐप का उपयोग न करें. पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी लेने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र अथवा उप कृषि निदेशक कार्यालय में संपर्क करें.
बता दें कि प्रदेश में कई किसानों के साथ लाखों रुपए की ठगी होने की शिकायत कृषि निदेशालय लखनऊ को मिली है. इसमें उन लोगों के साथ ठगी की गई, जिन्होंने यह फर्जी एप डाउनलोड किया. ऐसे में गूगल प्ले स्टोर के बाहर की किसी भी एप को मोबाइल में डाउनलोड ना करें और ओटीपी बिल्कुल न बताएं. उप कृषि निदेशक टीएस गौतम ने बताया कि जनपद में कुल दो लाख 46 हजार किसान योजना के तहत पंजीकृत हैं. सम्मान निधि के रजिस्ट्रेशन के दौरान सही जानकारी और दस्तावेज देने चाहिए ताकि समय पर किसान निधि का भुगतान हो सके.