ETV Bharat / state

तुमने पोर्न देखा, अभी पापा को बताते हैं, यह कहकर लड़कियों से हो रही साइबर ठगी - CYBER FRAUD - CYBER FRAUD

साइबर ठगों ने ठगी का अब नया तरीका खोज लिया है. जिसके तहत अब लड़कियों को पोर्न देखने के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है. ऐसे में सावधानी बरतें और तुरंत शिकायत करें. जानिए ऐसे केस में आपको क्या करना चाहिए.

लड़कियों से साइबर ठगी.
लड़कियों से साइबर ठगी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 7:41 PM IST

लखनऊ: 'तुम पोर्न वीडियो देखती हो, अभी तुम्हारे पापा को कॉल कर रहे हैं. बचना हो तो पैसे ट्रांसफर कर दो. साइबर ठग यूपी के कई लड़कियों को कॉल कर यह कह रहे हैं. कुछ लड़कियों ने डर की वजह से कॉल करने वालों पैसे दे भी दिए, लेकिन कुछ ने जब पैसों की डिमांड बढ़ी तो पुलिस से शिकायत की है. अब तक साइबर अपराधी पुरुषों को टारगेट बना रहे थे और सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे थे. लेकिन अब लड़कियों को भी ठगा जा रहा है.


12th छात्रा को आई थी कॉल
गोमती नगर के विशाल खंड की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा को रात में अचानक लड़की की व्हाट्सएप प्रोफाइल से वीडियो कॉल आई. छात्रा को लगा कि उसकी फ्रेंड उसे कॉल कर रही है. छात्रा ने कॉल रिसीव कर ली और सामने पोर्न वीडियो चलने लगा. छात्रा ने तत्काल कॉल कट की और नंबर ब्लॉक कर दिया. सुबह छात्रा की नींद तब टूटी जब उसे एक कॉल आई. कॉलर ने क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि तुम रात में पोर्न वीडियो देख रही थी, अब इसकी जानकारी तुम्हारे माता पिता को दी जाएगी. छात्रा डर गई और कॉलर से मिन्नतें करने लगी कि वह ऐसा न करे. हालांकि कॉलर मान गया और कहा कि वह उसे 15 हजार रुपए दे तो वह किसी को नहीं बताएगा. छात्रा ने पैसे दे दिए, बावजूद इसके कॉलर अपनी डिमांड बढ़ाने लगा. जिसके बाद छात्रा ने अपने भाई को पूरी बात बताई और फिर लखनऊ के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई.



रोजाना शिकायत लेकर आ रही है लड़कियां
साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि गोमती नगर की यह छात्रा कोई अकेली पीड़ित नहीं है. बीते कुछ माह से कई ऐसी लड़कियां साइबर सेल में आ चुकी हैं, जिनके साथ ऐसी ठगी की जा रही है. हालांकि छात्राएं डर की वजह से शिकायत दर्ज नहीं करवा रही है. छात्राओं को डरा कर फंसाना साइबर अपराधियों के लिए बहुत आसान है. हालांकि हमने कई ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो पुरुषों को वीडियो कॉल कर उन्हे सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाते हैं. इन शिकायतों के आने के बाद उन अपराधियों से पूछताछ तो करेंगी ही साथ ही आस पास जिलों में सक्रिय साइबर अपराधियों को भी खंगाल रहे हैं.




डर गई तो ठगी होने से कोई नहीं बचा सकता
साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे कहते है कि सेक्सटॉर्शन का पूरा खेल मलेशिया, चीन समेत कुछ अन्य देश से खेला जा रहा है. जहां फिलहाल हमारी जांच एजेंसिया अपनी पहुंच नहीं बना सकी हैं. लेकिन हमारी जागरूकता से ठगी का शिकार होने से बचा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि आपको साइबर ब्लैकमेल किया जा रहा है तो आपको डरना बिल्कुल नहीं है. अगर लोन एप के जरिए आप से ब्लैकमेलिंग हो रही है तो आप उन नंबरों को ब्लॉक कीजिए. यदि सेक्सटॉर्शन के जरिये कोई वीडियो बन गया है और पैसा मांग रहा है तो उसको ब्लॉक कर दें. इससे यदि आप ब्लॉक कर देंगे तो वह कहीं भी वीडियो नहीं पोस्ट करेगा. क्योंकि ऐसे लोग सिर्फ आप को डरा कर ही पैसा कमाना चाहते हैं. यदि आप डर कर एक बार पैसा दे दिया तो वह बार-बार आपसे पैसा मांगेगा.

क्या होती है साइबर ब्लैकमेलिंग
साइबर ठगों ने सेक्सटॉर्शन को अपना सबसे मजबूत हथियार बना लिया है. अपराधी पुरुषों की पहले पूरी जानकारी जुटा लेते हैं, जिनके उनके परिचितों के कांटेक्ट नम्बर भी शामिल होते है. उसके बाद उन्हें अचानक महिला वीडियो कॉल कर न्यूड हो जाती है और सामने वाले शिकार की वीडियो बना लेती हैं. इसके बाद वीडियो वायरल करने के नाम और ठगी करते हैं. इसका शिकार पढ़े लिखे लोग अधिक हो रहे हैं. साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे बताते है कि ऑनलाइन वर्ल्ड में किसी भी तरह से डरा कर व धमकाकर पैसे मांगे जा रहे हैं तो इसे साइबर ब्लैकमेलिग कहते हैं. यह ब्लैकमेलिंग तीन कारणों से होती है.


पहला तरीका: अमित दुबे ने बताया कि वीडियो कॉल को देखते हैं कि सामने कोई लड़की बैठी होती है और कपड़े उतारने लगती है. यदि आप 3-4 सेकंड देख लेते हैं तो उसका एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग आपको देखते हुए रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर से रिपीट मोड में 1:30 मिनट का बनाकर आपको भेजते हैं. और कहा जाता है कि आपके रिश्तेदारों को परिचितों को यह वीडियो भेज दिया जाएगा और फिर पैसे मांगे जाते हैं.


दूसरा तरीका: कई बार आपको पुलिस की तरफ से कॉल किया जाती है. और यह कहा जाता है कि मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं और कहा जाता है कि आप का वीडियो देखा था उस वीडियो में कुछ आपत्तिजनक चीजें थी वह रिकॉर्ड कर लिया गया है और आपके ip-address के जरिए ट्रेस कर अरेस्ट करने पहुंच रहा हूं. फिर उसी के द्वारा एक नंबर बताया जाता है तो कहा था कि इस नंबर पर कॉल करके इस वीडियो को डिलीट करा लीजिए. अक्सर डर कर इस नंबर को डिलीट करने के लिए कॉल करते हैं, उसमें पेमेंट मांगा जाता है.


तीसरा तरीका: वर्तमान में सबसे अधिक लोन एप के जरिए ब्लैकमेलिग हो रही है. लोन एप पर 5000 से लेकर 10000 तक का लोन दिया जाता है. एप से लोन लेने वालों के मोबाइल से सभी कांटेक्ट नंबर कॉपी का कर लेते हैं. जब लोन लेने वाले पूरा भुगतान कर देते है, उसके बाद उनका असली गेम शुरू होता है. ठग और पैसे मांगते हैं, वे लाखों तक वसूली करने की कोशिश करते हैं. अगर आप पैसा देने के बाद मना कर देते हैं फिर उनकी ब्लैक मेलिंग शुरू होती है. आपकी पिक्चर को एडिट करते हैं और परिचितों को भेजते हैं. इसके कारण कई बार सुसाइड की घटनाएं भी होती हैं.


सेक्सटोर्शन होने पर क्या करें?
पूर्व एसपी साइबर त्रिवेणी सिंह मुताबिक यदि साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो चुके है तो आप तुरंत 1930 पर कॉल कीजिए. साइबर हेल्प लाइन के लिए 1930 एक डेडिकेटेड कॉल सेंटर बना हुआ है. यहां आप कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे. जिसके बाद सूचना के आधार पर यहां से आपके संबंधित बैंक को सूचना चली जाएगी और तुरंत पेमेंट ब्लॉक हो जाएगी. इस तरह से अब तक हम करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लोगों की बचा चुके हैं. फेसबुक पर बदनामी कराने की कोशिश, कोई साइबर अटैक, कोई पोर्नोग्राफी चीजें सेंड कर रहा हो, साइबर स्टॉकिंग कर रहा हो, धमकी आदि के शिकार हों तो आप cybercrime.gov.in पर जाइए. यहां अपनी शिकायत रजिस्टर कराइए और रजिस्टर कराने के बाद उसकी पीडीएफ फाइल लेकर आप सीधे थाने पर दे सकते हैं. तीसरा ऑप्शन ये है कि राज्य में 18 साइबर क्राइम थाने हैं, जहां जाकर अपना केस दर्ज करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-साइबर ठगी हुई हो तो जान लीजिए किस थाने में कैसे करें शिकायत, 18 थानों की लिस्ट और नंबर

लखनऊ: 'तुम पोर्न वीडियो देखती हो, अभी तुम्हारे पापा को कॉल कर रहे हैं. बचना हो तो पैसे ट्रांसफर कर दो. साइबर ठग यूपी के कई लड़कियों को कॉल कर यह कह रहे हैं. कुछ लड़कियों ने डर की वजह से कॉल करने वालों पैसे दे भी दिए, लेकिन कुछ ने जब पैसों की डिमांड बढ़ी तो पुलिस से शिकायत की है. अब तक साइबर अपराधी पुरुषों को टारगेट बना रहे थे और सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे थे. लेकिन अब लड़कियों को भी ठगा जा रहा है.


12th छात्रा को आई थी कॉल
गोमती नगर के विशाल खंड की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा को रात में अचानक लड़की की व्हाट्सएप प्रोफाइल से वीडियो कॉल आई. छात्रा को लगा कि उसकी फ्रेंड उसे कॉल कर रही है. छात्रा ने कॉल रिसीव कर ली और सामने पोर्न वीडियो चलने लगा. छात्रा ने तत्काल कॉल कट की और नंबर ब्लॉक कर दिया. सुबह छात्रा की नींद तब टूटी जब उसे एक कॉल आई. कॉलर ने क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि तुम रात में पोर्न वीडियो देख रही थी, अब इसकी जानकारी तुम्हारे माता पिता को दी जाएगी. छात्रा डर गई और कॉलर से मिन्नतें करने लगी कि वह ऐसा न करे. हालांकि कॉलर मान गया और कहा कि वह उसे 15 हजार रुपए दे तो वह किसी को नहीं बताएगा. छात्रा ने पैसे दे दिए, बावजूद इसके कॉलर अपनी डिमांड बढ़ाने लगा. जिसके बाद छात्रा ने अपने भाई को पूरी बात बताई और फिर लखनऊ के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई.



रोजाना शिकायत लेकर आ रही है लड़कियां
साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि गोमती नगर की यह छात्रा कोई अकेली पीड़ित नहीं है. बीते कुछ माह से कई ऐसी लड़कियां साइबर सेल में आ चुकी हैं, जिनके साथ ऐसी ठगी की जा रही है. हालांकि छात्राएं डर की वजह से शिकायत दर्ज नहीं करवा रही है. छात्राओं को डरा कर फंसाना साइबर अपराधियों के लिए बहुत आसान है. हालांकि हमने कई ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो पुरुषों को वीडियो कॉल कर उन्हे सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाते हैं. इन शिकायतों के आने के बाद उन अपराधियों से पूछताछ तो करेंगी ही साथ ही आस पास जिलों में सक्रिय साइबर अपराधियों को भी खंगाल रहे हैं.




डर गई तो ठगी होने से कोई नहीं बचा सकता
साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे कहते है कि सेक्सटॉर्शन का पूरा खेल मलेशिया, चीन समेत कुछ अन्य देश से खेला जा रहा है. जहां फिलहाल हमारी जांच एजेंसिया अपनी पहुंच नहीं बना सकी हैं. लेकिन हमारी जागरूकता से ठगी का शिकार होने से बचा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि आपको साइबर ब्लैकमेल किया जा रहा है तो आपको डरना बिल्कुल नहीं है. अगर लोन एप के जरिए आप से ब्लैकमेलिंग हो रही है तो आप उन नंबरों को ब्लॉक कीजिए. यदि सेक्सटॉर्शन के जरिये कोई वीडियो बन गया है और पैसा मांग रहा है तो उसको ब्लॉक कर दें. इससे यदि आप ब्लॉक कर देंगे तो वह कहीं भी वीडियो नहीं पोस्ट करेगा. क्योंकि ऐसे लोग सिर्फ आप को डरा कर ही पैसा कमाना चाहते हैं. यदि आप डर कर एक बार पैसा दे दिया तो वह बार-बार आपसे पैसा मांगेगा.

क्या होती है साइबर ब्लैकमेलिंग
साइबर ठगों ने सेक्सटॉर्शन को अपना सबसे मजबूत हथियार बना लिया है. अपराधी पुरुषों की पहले पूरी जानकारी जुटा लेते हैं, जिनके उनके परिचितों के कांटेक्ट नम्बर भी शामिल होते है. उसके बाद उन्हें अचानक महिला वीडियो कॉल कर न्यूड हो जाती है और सामने वाले शिकार की वीडियो बना लेती हैं. इसके बाद वीडियो वायरल करने के नाम और ठगी करते हैं. इसका शिकार पढ़े लिखे लोग अधिक हो रहे हैं. साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे बताते है कि ऑनलाइन वर्ल्ड में किसी भी तरह से डरा कर व धमकाकर पैसे मांगे जा रहे हैं तो इसे साइबर ब्लैकमेलिग कहते हैं. यह ब्लैकमेलिंग तीन कारणों से होती है.


पहला तरीका: अमित दुबे ने बताया कि वीडियो कॉल को देखते हैं कि सामने कोई लड़की बैठी होती है और कपड़े उतारने लगती है. यदि आप 3-4 सेकंड देख लेते हैं तो उसका एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग आपको देखते हुए रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर से रिपीट मोड में 1:30 मिनट का बनाकर आपको भेजते हैं. और कहा जाता है कि आपके रिश्तेदारों को परिचितों को यह वीडियो भेज दिया जाएगा और फिर पैसे मांगे जाते हैं.


दूसरा तरीका: कई बार आपको पुलिस की तरफ से कॉल किया जाती है. और यह कहा जाता है कि मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं और कहा जाता है कि आप का वीडियो देखा था उस वीडियो में कुछ आपत्तिजनक चीजें थी वह रिकॉर्ड कर लिया गया है और आपके ip-address के जरिए ट्रेस कर अरेस्ट करने पहुंच रहा हूं. फिर उसी के द्वारा एक नंबर बताया जाता है तो कहा था कि इस नंबर पर कॉल करके इस वीडियो को डिलीट करा लीजिए. अक्सर डर कर इस नंबर को डिलीट करने के लिए कॉल करते हैं, उसमें पेमेंट मांगा जाता है.


तीसरा तरीका: वर्तमान में सबसे अधिक लोन एप के जरिए ब्लैकमेलिग हो रही है. लोन एप पर 5000 से लेकर 10000 तक का लोन दिया जाता है. एप से लोन लेने वालों के मोबाइल से सभी कांटेक्ट नंबर कॉपी का कर लेते हैं. जब लोन लेने वाले पूरा भुगतान कर देते है, उसके बाद उनका असली गेम शुरू होता है. ठग और पैसे मांगते हैं, वे लाखों तक वसूली करने की कोशिश करते हैं. अगर आप पैसा देने के बाद मना कर देते हैं फिर उनकी ब्लैक मेलिंग शुरू होती है. आपकी पिक्चर को एडिट करते हैं और परिचितों को भेजते हैं. इसके कारण कई बार सुसाइड की घटनाएं भी होती हैं.


सेक्सटोर्शन होने पर क्या करें?
पूर्व एसपी साइबर त्रिवेणी सिंह मुताबिक यदि साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो चुके है तो आप तुरंत 1930 पर कॉल कीजिए. साइबर हेल्प लाइन के लिए 1930 एक डेडिकेटेड कॉल सेंटर बना हुआ है. यहां आप कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे. जिसके बाद सूचना के आधार पर यहां से आपके संबंधित बैंक को सूचना चली जाएगी और तुरंत पेमेंट ब्लॉक हो जाएगी. इस तरह से अब तक हम करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लोगों की बचा चुके हैं. फेसबुक पर बदनामी कराने की कोशिश, कोई साइबर अटैक, कोई पोर्नोग्राफी चीजें सेंड कर रहा हो, साइबर स्टॉकिंग कर रहा हो, धमकी आदि के शिकार हों तो आप cybercrime.gov.in पर जाइए. यहां अपनी शिकायत रजिस्टर कराइए और रजिस्टर कराने के बाद उसकी पीडीएफ फाइल लेकर आप सीधे थाने पर दे सकते हैं. तीसरा ऑप्शन ये है कि राज्य में 18 साइबर क्राइम थाने हैं, जहां जाकर अपना केस दर्ज करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-साइबर ठगी हुई हो तो जान लीजिए किस थाने में कैसे करें शिकायत, 18 थानों की लिस्ट और नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.