अंबाला: साइबर ठगों ने अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया. जिसके बाद आरोपियों ने एसपी के नाम से लोगों को ठगने की कोशिश की. SP जशनदीप सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए फर्जी फेसबुक ID की जानकारी साझा की है. SP ने बताया कि उनके नाम से एक फर्जी अकाउंट बना हुआ है, जिसमें उनकी फोटो के अलावा प्रोफाइल में भी उनकी जानकारी डाली हुई है.
साइबर ठगों ने अंबाला एसपी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी: शातिर ठग उनकी फर्जी आईडी के जरिए करीबी लोगों को मैसेज भी भेज रहे हैं. SP ने कहा कि साइबर ठग उनकी सोशल मीडिया से जुड़े नजदीकियों को मैसेज भेजकर पैसे की डिमांड कर सकते हैं या फिर किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं. समय रहते SP रंधावा ने फेसबुक ऑफिस में संपर्क कर फर्जी अकाउंट को ब्लॉक कराया है. अभी तक उनके नाम से कोई भी ठगी होने की पुष्टि नहीं हुई है.
फेसबुक ने ब्लॉक किया अकाउंट: अंबाला के SP ने कहा कि साइबर ठग उनकी सोशल मीडिया से जुड़े नजदीकियों को मैसेज भेजकर पैसे की डिमांड कर सकते हैं या फिर किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं. एसपी ने बताया कि आजकल साइबर अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है. साइबर ठग रोज नए तरीके अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं उसके बाद उनकी गाढ़ी कमाई को लूट लेते हैं. एसपी ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि वो सावधान रहें और ऐसे लोगों की शिकायत पुलिस को दें.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में बुजुर्ग से साइबर ठगी, कमीशन देने का लालच देकर 71 लाख रुपये ठगे
ये भी पढ़ें- 35 लाख की साइबर ठगी करने वाला फरीदाबाद से गिरफ्तार, फर्जी RBI कर्मी बनकर देता था झांसा