राजनांदगांव: जिले में पुलिस ने साइबर फ्रॉड ट्रेडिंग ऐप मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 67 लाख 84170 की सायबर ठगी की थी. पूरे मामले में शेयर में ट्रेडिंग आईपीओ से जांच कराई गई थी. चार अलग-अलग कंपनियों में पैसे ट्रांसफर कराकर आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. इन आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश,गुजरात और उत्तराखंड में भी केस दर्ज है.
ऐसे दिया ठगी को अंजाम: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है. यहां 24 जनवरी को क्षेत्र के भावेश वाल्दे ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार शेयर में ट्रेडिंग कर उसके साथ साइबर ठगी की गई. आरोपियों ने प्रार्थी के खाते से 67 लाख 84170 रुपए ठग लिए. ठगों की ओर से भेजे गए लिंक पर शेयर खरीदी बेचने का ऑफर मिलने के बाद लाभ के लालच में पीड़ित ने अपने सारे पैसे गंवा दिए.
आरोपी गिरफ्तार: इधर, शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. पूरे मामले में बसंतपुर थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच कर रही थी. संयुक्त टीम ने तकनीकी मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की. गुजरात के गोधरा पंचमहल और तमिलनाडु के कन्याकुमारी में टीम बनाकर दो जगह पर दबिश दी गई. टीम ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों के खाते से ठगी की रकम 48 लाख 50 हजार रुपए को बैंकों में होल्ड कर दिया गया है.
शेयर ट्रेडिंग में लाभ पहुंचाने का झांसा देकर दोनों आरोपियों ने ठगी की. इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. इन आरोपियों के खिलाई कई राज्यों में मामले दर्ज हैं. -अमित पटेल, सीएसपी, राजनांदगांव
अन्य आरोपियों की तलाश जारी: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ये शेयर में ट्रेडिंग आईपीओ के लिए फर्जी एपीके एप इंस्टॉल कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. ये लोगों को ऐप का लिंक भेज कर उसमें खरीद बिक्री करने के बाद अधिक लाभ का लालच देकर ठगी करते थे. बताया जा रहा है कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश,गुजरात और उत्तराखंड में भी मामले दर्ज हैं. मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.