ETV Bharat / state

रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे 1 करोड़ 73 लाख, एक साइबर ठग हरियाणा से गिरफ्तार - Meerut Police

रिटायर्ड बैंक कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगने वाले गैंग का है सदस्य, तीन अलग-अलग राज्यों से चार आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

साइबर ठग हरियाणा से गिरफ्तार
साइबर ठग हरियाणा से गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 8:45 PM IST

मेरठः सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 73 लाख रुपये ठगने के मामले में शनिवार को पुलिस ने एक साइबर अपराधी जतिन कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. इससे दक्षिण भारत के अलग-अलग राज्यों से चार साइबर ठगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी विपिन ताड़ा ने तीन टीमों का गठन किया था. एसएसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि उन्होंने इस ठगी को चुनौती के रूप में लिया था और तीन टीमें लगाई गई थीं. टीम वर्क के चलते पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मी सूरज प्रकाश के पास 17 सितंबर को एक कॉल आई थी. जिसमें कहा गया था कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर केनरा बैंक में एक खाता खोला गया है. जिसमें 6.80 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग के आए हैं. इसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आई थी और कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए उनके खिलाफ महाराष्ट्र में रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी दी थी. धीरे-धीरे अलग-अलग कई लोग उन्हें कॉल करते रहे और जेल भेजने की धमकी देकर डराते रहे. साथ ही इसके एवज में उनसे पैसे भी ऐंठते रहे थे.

रिटायर बैंक कर्मी सूरज प्रकाश और उनकी पत्नी सरोज बाला को घर से बाहर जाने और किसी से मिलने पर भी रोक लगा दी थी. पांच दिन तक बुजुर्ग दम्पत्ति को घर में डिजिटल अरेस्ट रखा गया था. इस मामले में 22 सितंबर को थाना साइबर क्राइम, पुलिस को दंपत्ति ने सूचना दी थी. एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि साइबर क्राइम मेरठ की 3 पुलिस टीम में से एक टीम पलवल (हरियाणा) राज्य के लिए रवाना हुई थी. टीम ने जतिन कुमार को पलवल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खाते में साइबर फ्रॉड के 5,30,750 रुपये आये थे. जो चेक के माध्यम से निकाल लिया है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग से ठगी करने वाले बेहद ही शातिर हैं. जो कि अलग अलग राज्यों में बैठकर शिकार लोगों को बना रहे थे. पहले 4 आरोपियों को जेल में भेजा जा चुका हैं. साइबर क्राइम टीम मेरठ गहनता से पूछताछ कर रही है.

मेरठः सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 73 लाख रुपये ठगने के मामले में शनिवार को पुलिस ने एक साइबर अपराधी जतिन कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. इससे दक्षिण भारत के अलग-अलग राज्यों से चार साइबर ठगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी विपिन ताड़ा ने तीन टीमों का गठन किया था. एसएसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि उन्होंने इस ठगी को चुनौती के रूप में लिया था और तीन टीमें लगाई गई थीं. टीम वर्क के चलते पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मी सूरज प्रकाश के पास 17 सितंबर को एक कॉल आई थी. जिसमें कहा गया था कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर केनरा बैंक में एक खाता खोला गया है. जिसमें 6.80 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग के आए हैं. इसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आई थी और कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए उनके खिलाफ महाराष्ट्र में रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी दी थी. धीरे-धीरे अलग-अलग कई लोग उन्हें कॉल करते रहे और जेल भेजने की धमकी देकर डराते रहे. साथ ही इसके एवज में उनसे पैसे भी ऐंठते रहे थे.

रिटायर बैंक कर्मी सूरज प्रकाश और उनकी पत्नी सरोज बाला को घर से बाहर जाने और किसी से मिलने पर भी रोक लगा दी थी. पांच दिन तक बुजुर्ग दम्पत्ति को घर में डिजिटल अरेस्ट रखा गया था. इस मामले में 22 सितंबर को थाना साइबर क्राइम, पुलिस को दंपत्ति ने सूचना दी थी. एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि साइबर क्राइम मेरठ की 3 पुलिस टीम में से एक टीम पलवल (हरियाणा) राज्य के लिए रवाना हुई थी. टीम ने जतिन कुमार को पलवल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खाते में साइबर फ्रॉड के 5,30,750 रुपये आये थे. जो चेक के माध्यम से निकाल लिया है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग से ठगी करने वाले बेहद ही शातिर हैं. जो कि अलग अलग राज्यों में बैठकर शिकार लोगों को बना रहे थे. पहले 4 आरोपियों को जेल में भेजा जा चुका हैं. साइबर क्राइम टीम मेरठ गहनता से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने ठगे थे 1 करोड़ 73 लाख, अलग-अलग राज्यों से पकड़े गए 4 शातिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.