नई दिल्ली: शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने टेलीग्राम पर सोशल मीडिया में काम करने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक मोबाइल, सिम और एक वाई-फाई राउटर बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन में एक महिला ने 1,10,000 की चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि टेलीग्राम पर उसे एक मैसेज आया था, जिसमें उसे सोशल मीडिया में काम करने का झांसा देकर की उससे ठगी की गई.
इसके बाद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एसीपी गुरदेव सिंह, एसीपी गुरदेव सिंह की देखरेख में एसीपी संजय कुमार, एसएचओ के मार्गदर्शन में एसआई रितु डांगी, हेड कॉन्स्टेबल अक्षय, हेड कॉन्स्टेबल रजनी, हेड कॉन्स्टेबल अजीत की एक टीम का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें-लाखों के विदेशी मादक पदार्थों के साथ एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सहित 5 गिरफ्तार
टीम ने अपराधी की पहचान करने के लिए संदिग्ध के कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया और साथ ही तकनीकी कोण पर काम किया. तकनीकी निगरानी के आधार पर, स्वरूप नगर खाताधारक राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. राकेश कुमार से पूछताछ के बाद अमित कुमार और जसविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने बताया कि वह लोग दुबई में रहने वाले मोहित को अकाउंट उपलब्ध कराते हैं, अकाउंट पर आने वाले पैसे पर उन्हें एक प्रतिशत का कमीशन मिलता है. बहरहाल पुलिस अब आरोपी मोहित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें-हनीट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार