जामताड़ा: साइबर थाना पुलिस ने साइबर के गढ़ कर्माटांड़ के विभिन्न साइबर अड्डों में छापेमारी अभियान चलाया, जहां से कुल 6 साइबर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा. अपराधियों के पास से कई मोबाइल और फर्जी सिम बरामद हुए हैं.
कर्माटांड़ में साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों 6 साइबर अपराधी पकड़े गए. साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर साइबर थाना की पुलिस ने कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न साइबर अड्डों पर टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया. इसी अभियान के तहत यह सफलता मिली. साइबर अपराधी अपने अड्डे पर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने छापेमारी करते हुए अपराधियों को दबोच लिया.
मोबाइल और फर्जी सिम बरामद
पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से काफी संख्या में मोबाइल, फर्जी सिम, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस ने करीब 18 मोबाइल, 16 फर्जी सिम और एक आधार कार्ड बरामद किया है. मोबाइल और सिम से पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि साइबर अपराधियों द्वारा कितने लोगों से ठगी कर साइबर अपराध को अंजाम दिया गया है.
जामताड़ा एसडीपीओ ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी को लेकर सूचना मिली थी कि कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. जिसकी सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में यहां से 6 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया.
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए सब अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने और बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर, बिजली विभाग अधिकारी बनकर कस्टमर का मैसेज भेजते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे. बताया गया कि ये अपराधी मुख्यतः उत्तर प्रदेश, बंगाल, ओडिशा और बिहार में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.
यह भी पढ़ें-
1.15 करोड़ की धोखाधड़ी: डिजिटल अरेस्ट गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, बीकॉम-एलएलबी पास हैं आरोपी
मुंबई में 2024 की दूसरी सबसे बड़ी साइबर धोखाधड़ी, फेक शेयर ट्रेडिंग ऐप से 11 करोड़ ठगे