रोहतास: बिहार के रोहतास में साइबर क्राइम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, यहा. आए दिन साइबर ठगों के द्वारा फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला डेहरी इलाके से आया है जहां एक प्रोफेसर को महिला थाने की सिपाही पूजा बताकर कॉल किया गया जिसके बाद साइबर ठगों ने उनके खाते से मोटी रकम उड़ा ली. जिसके बाद परेशान प्रोफेसर ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
दवा लेने के बहाने ठगी: दअरसल डेहरी इलाके में होम्योपैथिक दवा लेने के बहाने और महिला थाना की सिपाही बन कर साइबर अपराधी इस घटना को अंजाम दिया. वहीं प्रोफेसर शिव शंकर राय को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए 81760 रुपये उनके खाते से उड़ा लिए गए. पीड़ित डेहरी के शिवपुरी कॉलोनी निवासी शिवशंकर राय ने बताया कि महिला थाने में पोस्टेड पूजा नाम बताते हुए आरोपी ने होम्योपैथी दवा की मांग की. सिपाही का लोगो लगे नंबर से वाट्सएप पर दवा की लिस्ट भेजी.
तीन बार में निकाले पैसे: दवा की कीमत 2640 रुपये हुई थी. महिला ने बताया कि उसके सीनियर अफसर के निर्देश पर वह घर आकर दवा ले लेगी क्योंकि वो अभी ड्यूटी में है. उसने पेटीएम से पैसा भेजने की जानकारी ली, फिर उनको 26440 रुपए का मैसेज आया. जिस पर उसने गलती से अधिक पैसा चले जाने की बात कही. फिर उसने एक नंबर देकर उस पर अधिक पैसा लौटाने को कहा, इसी बीच खाता से तीन बार में 25 हजार,20 हजार और 13 हजार रुपए की निकासी हो गई. पीड़ित ने बताया कि उनके खाता से कुल 81760 रुपए का फ्राड किया गया है. इधर साइबर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
"ज्यादा पैसा भेजने पर मैंने आपत्ति जताई जिसपर वह गलती से अधिक पैसे चले जाने की बात कहने लगी. फिर उसने एक नंबर देकर उस पर अधिक पैसा लौटाने को कहा तो मैंने शेष डाल दिया और इसी बीच मेरे खाता से तीन बार में 25 हजार, 20 हजार और 13 हजार रुपये की निकासी हो गई."-प्रोफेसर शिवशंकर राय, पीड़ित
पुलिस ने की लोगों से अपील: इधर पूरे मामले पर साइबर थाने की डीएसपी स्वीटी सिंह ने बताया कि "साइबर फ्रॉड के मामले को लेकर रोहतास पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी तरह के लिंक, अनवांटेड मैसेज को क्लिक नहीं करें. फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन के नंबर पर कंप्लेंट रजिस्टर करें या फिर साइबर थाने को सूचित करें. मामले में एफआईआर लॉज कर दी गई है अनुसंधान की जा रही है."
पढ़ें-बेतिया पुलिस ने दो साइबर अपराधी को दबोचा, एटीएम से निकाल रहे थे पैसे, जौकटिया के रहने वाले हैं दोनों